छत्तीसगढ़ में आइपीएल की तर्ज पर सीसीपीएल, विजेता टीम को 15 लाख मिलेगा पुरस्कार

admin
Updated At: 03 Jun 2024 at 02:18 PM
अनुदान प्राप्त अशासकीय स्कूलों से रिटायर शिक्षकों को ग्रेच्युटी राशि की भुगतान मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने की सुनवाई
बिलासपुर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अनुमति से छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आइपीएल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन शहीद वीरनारायण इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर में किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ के सभी उदयीमान क्रिकेट खिलाडियों को छह टीमों में बांटकर उनका आपस में मैच कराया जा रहा है।इसका उद्देश्य भविष्य में अच्छे क्रिकेटरों की पहचान करके उनको एक उज्जवल भविष्य का अवसर प्रदान करना है। मगरपारा रोड में स्थित होटल सिल्वरओक में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बिलासपुर बुल्स के कप्तान शशांक सिंह, स्टेट क्रिकेट संघ के सेक्रेटरी, जिला क्रिकेट संघ के जिलाध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, टीम के कोच बसंत मोहंती ने बताया कि छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट चयनित खिलाड़ियों को मिलाकर यह आयोजन किया जा रहा है।
पूर्व सीएम बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- हमने बिजली बिल हाफ किया और इन्होंने बिजली ही हाफ कर दी
बिलासपुर में बुल्स क्रिकेट टीम है, जिसके कप्तान शंशाक सिंह हैं जिन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से 2024 के आइपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। दूसरी टीम रायपुर राइनोस है जिसके कप्तान अमनदीप खरे हैं जिन्होंने अंदर-19 भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है। वर्तमान में वे रणजी ट्राफी छत्तीसगढ़ के कप्तान भी हैं। तीसरी टीम रायगढ़ लायन है जिसके कप्तान शुभम अग्रवाल हैं इन्होंने भी आइपीएल खेला है।
चौथी टीम राजनांदगांव पैंथर है जिसके कप्तान अजय मंडल हैं जो अभी वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग के भी सदस्य हैं। पांचवीं टीम सरगुजा टाइगर है। जिसके कप्तान आशुतोष सिंह हैं और छठवीं टीम बस्तर बायसन है जिसके कप्तान शशांक चंद्राकर हैं। इस प्रकार यह सभी टीमें सात से 16 जून तक रायपुर में शहीद वीर नारायण क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में प्रदर्शन करेगी। इसका सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स चैनल में किया जाएगा।
उद्घाटन मैच बिलासपुर बुल्स व रायपुर के मध्य खेला जाएगा। पत्रकारों से चर्चा के दौरान देवेंद्र सिंह (बाटु सिंह) अनुराग वाजपेई, आलोक श्रीवास्तव, ओपी यादव, रीतेश शुक्ला, दिलीप सिंह, टीम मैनेजर अभ्युदयकांत सिंह, असिस्टेंट कोच शैलेश सैमुएल, एस जावेद, मोइन मिर्जा सहित अन्य खेल पदाधिकारी व खिलाड़ी मौजूद रहे।
एक्शन में कप्तान :-सड़क पर बेतरतीब वाहन खड़ा करने वाले मालिकों की अब खैर नहीं, एसपी शशिमोहन सिंह खुद सड़क पर निकलकर लोगों को दी समझाइस
विजेता टीम को 15 लाख मिलेगा पुरस्कार
छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग में विजेता टीम को 15 लख रुपये व उपविजेता टीम को 11 लख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में दर्शकों का प्रवेश निश्शुल्क रहेगा। आयोजनकर्ता मैच की भव्य तैयारियों में जुटे हुए हैं। वर्तमान में तमिलनाडु प्रीमियर लीग, कर्नाटक प्रीमियर लीग काफी प्रसिद्ध है। भविष्य में उम्मीद की जा रही है कि छत्तीसगढ़ की प्रीमियर लीग का भी पूरे भारत में नाम होगा।
इसके लिए स्टेट क्रिकेट संघ भरपूर प्रयास कर रहा है। इसमें बिलासपुर के अंडर 16 एवं 19 खिलाड़ियों को मैच दिखाने के लिए जिला क्रिकेट संघ बिलासपुर के द्वारा रायपुर लाने के जाने के लिए एसी. बस, भोजन की निश्शुल्क व्यवस्था की गई है, ताकि छोटे-छोटे बच्चे उक्त मैच को देखकर शिक्षा ग्रहण कर सके।
छत्तीसगढ़ में महंगी हुई बिजली, 20 पैसे प्रति यूनिट की हुई वृद्धि
बिलासपुर बुल्स में ये खिलाड़ी हैं शामिल शशांक सिंह (कप्तान), आयुष पांडे, शोभित शर्मा, अभिजीत टाह, वैभव पांडे, हर्ष साहू, यश कुमार वरदा, प्रतीक यादव, अनुराग मिश्रा, गौरव कुमार सिंह, मोहम्मद इरफान, शुभम मौर्य, दीपक सिंह बघेल, जितेश चौहान, जितेश कुमार वर्मा, वरुण सिंह भूई, विश्व रंजन त्रिपाठी, मोहम्मद शाहनवाज हुसैन, रुद्र प्रताप, भारत गोंडवानी, अतुल शर्मा शामिल हैं। टीम के कोच कोच भारतीय क्रिकेट के उत्कृष्ट गेंदबाज जिन्होंने 100 रणजी ट्राफी मैच में 450 विकेट लिया है बसंत मोहंती होंगे। सहायक कोच शैलेश सैम्युअल, ट्रेनर स्वदेश नागरे वीडियो एनालिस्ट शहर बेहतरीन कोच दिलीप सिंह टीम के मैनेजर पूर्व रणजी ट्राफी खिलाड़ी अभ्युदयकांत सिंह होंगे।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा
Advertisement