छत्तीसगढ़ कांग्रेस का 22 अगस्त को ईडी दफ्तर का घेराव; देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में देगी धरना

admin
Updated At: 21 Aug 2024 at 03:37 AM
ऑनलाइन ठग गिरोह का पर्दाफाश : आरोपियों ने की 75 लाख की ठगी, 14 आरोपी बिहार से गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जंगी प्रदर्शन करने का रुख अख्तियार किया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पार्टी 22 अगस्त को रायपुर ईडी दफ्तर कार्यालय का घेराव करेगी। ईडी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करेगी। वहीं भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध 24 अगस्त को सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ के बस्तर के नगरनार इस्पात संयंत्र को बेचने के किसी भी प्रयास का कांग्रेस विरोध करेगी – दीपक बैज
सेबी अध्यक्ष को उनके पद से हटाने और इसकी जांच जेपीसी से करवाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने देशभर में 22 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। इसमें पार्टी के सभी नेताओं, विधायकों, पूर्व विधायकों, पार्टी के सभी पदाधिकारियों, विभागों के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, नगर निगम के सभी पार्षदों को शामिल होने के लिए कहा गया है। दूसरी ओर भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध 24 अगस्त को सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करेगी।
अस्पतालों में बेहतर होंगे सुरक्षा इंतजाम, 12 बिंदुओं में जानिए स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश
विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश: भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक देवेंद्र यादव से मिलना चाहते थे। उन्हें यह भी नहीं पता कि उन्होंने क्या अपराध किया है और उन पर कौन सी धाराएं लगाई गई हैं? उन्होंने बताया कि जब गिरफ्तारी की गई तो उसे दौरान एफआईआर की कॉपी नहीं दी गई, जो भी नोटिस दिया गया वह कानूनी धारा 160 के तहत दिया गया है, जो गवाही की नोटिस होती है। गवाही लेने की बात कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। विधायक देवेंद्र यादव को धोखा देकर के गिरफ्तार किया गया है। यह विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश है। हम गिरफ्तारी को अदालत में चुनौती देंगे। 22 अगस्त को सभी कांग्रेस विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और 23 अगस्त को हम राज्यपाल से समय मांगने की कोशिश कर रहे हैं। 24 अगस्त को कांग्रेस गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।
एनएच 39 पर हुआ भीषण सड़क हादसा: ट्रक से टकराया ऑटो, उप्र के 7 लोगों की मौत, 6 से ज्यादा घायल
देवेंद्र की गिरफ्तारी एक राजनीतिक षड्यंत्र: सचिन पायल
तीसरी ओर छत्तीसगढ़ कांग्रे प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस विधायक देवेंद्र की गिरफ्तारी एक राजनीतिक षड्यंत्र है। बलौदाबाजार की घटना ने पूरे देश में लोगों के मन में भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था को ले कर सवाल खड़े किये हैं। प्रशासन इस घटना की निष्पक्ष जांच कराने में पूरी तरीके से असमर्थ रही है। जनता के सवालों के दबाव में आकर इस विफलता को छिपाने के लिए कल कांग्रेस के दो बार के युवा विधायक और भिलाई नगर के पूर्व महापौर, देवेंद्र यादव को छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
शराब के नशे में धुत पिता ने पुत्र पर टांगी से वार कर दी हत्या , दोनों के बीच किसी बात को लेकर हुआ था विवाद, आरोपी गिरफ्तार
'हम सतनामी समाज के साथ'
उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी जांच में अभी तक यह नहीं साफ कर पाई है की जो भाजपाई नेता घटना स्थल पर मौजूद थे और हिंसा भड़काने का काम कर रहे थे, उन्हें क्यों बचाया जा रहा है। घटना स्थल पर लचर कानून व्यवस्था के लिए किसी भी वरिष्ठ अधिकारी या मंत्री को अभी तक जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। यह प्रदेश की जनता को पता है की अगर सतनामी समाज को ठेस पहुंचाने वाले कारनामों की उचित समय पर जांच की जाती और आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया गया होता, तो बलौदाबाजार जैसी घटना घटने की परिस्थितियां ही नहीं पैदा होती। कांग्रेस इस लापरवाह एवं पक्षपातपूर्ण रवैये की कड़ी आलोचना करती है। देश प्रदेश की जनता और न्यायालयओं के समक्ष कांग्रेस पार्टी तथ्यों को जरूर रखेगी। सतनामी समाज के साथ कांग्रेस पार्टी हमेशा से खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी।
वीरेंद्र दुबे ने पूछा-युक्तियुक्तकरण के जारी निर्देश निजी स्कूलों को लाभ पहुचाने के लिए बनाये हैं क्या..??उटपटांग नियम बनाकर,छग शासन की छवि खराब करने में लगे हैं शिक्षा विभाग के अधिकारी, मुख्यमंत्री जी लें संज्ञान…..
अन्य विधायकों को नहीं मिलने दिया: चरण दास महंत
मामले में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि हम देवेंद्र यादव से मिलने आए थे, लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश पर पांच लोगों को ही उनसे मिलने दिया गया। अन्य विधायक भी देवेंद्र लेकर चिंतित थे और उनसे मिलना चाहते थे, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया। भूपेश बघेल ने भी पांच-पांच करके सबको मिलने देने के लिए कहा ,लेकिन उन्हें तब भी जाने नहीं दिया गया। इस तरह साय का प्रशासन यहां भी चुस्त है।
जादू टोना क़े शक में सुबह सुबह गाँव क़े चौक में बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव से मिले कांग्रेसी नेता
रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव से आज मंगलवार को कांग्रेस के नेताओं ने मुलाकात की। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओें की टीम रायपुर सेंट्रल जेल पहुंची। विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात कर बातचीत की। देवेंद्र से मुलाकात करने वालों में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, पूर्व मंत्री व विधायक उमेश पटेल और विधायक लालजीत सिंह राठिया शामिल रहे।
भाद्रपद का महीना शुरू, इस माह मनाये जायेंगे हरतालिका तीज,गणेश चतुर्थी,जन्माष्टमी, जैन पयुर्षण पर्व और अनंत चतुर्दशी पर्व, जानिए भाद्रपद माह के व्रत त्योहार के बारे में….
क्या है मामला
भिलाई कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी बलौदाबाजार आगजनी मामले के आरोप में हुई है। बलौदाबाजार में दस जून को कलेक्टोरेट कार्यालय में भीड़ ने तोड़फोड़ कर कई गाड़ियों को फूंक दिया। सतनामियों की ओर से विजय स्तंभ की कथित तोड़फोड़ के खिलाफ बुलाए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने यहां पर जमकर उत्पात मचाया था। इस दौरान आरोप है कि देवेंद्र यादव और कई कांग्रेसी नेता दशहरा मैदान में एक बैठक में शामिल हुए थे। इसमें सतनामी समाज के लोग भी उपस्थित थे। बाबा गुरु घासीदास सतनाामी समाज के महान संत माने जाते हैं। छ्त्तीसगढ़ में इस समाज की अच्छी खासी जनसंख्या है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा
Advertisement