ओमान में बंधक बनाई गई CG की युवती पहुंची अपने घर, डिप्टी सीएम शर्मा ने दूतावास अधिकारियों को दिए थे निर्देश
admin
Updated At: 10 Feb 2024 at 04:34 PM
ओमान में बंधक बनाई गई छत्तीसगढ़ की बेटी जोगी दीपिका आखिरकार आज अपने घर पहुंची. विधायक रिकेश सेन दीपिका को लेने स्वयं एयरपोर्ट पहुंचे और साथ लेकर भिलाई आए. बता दें कि भिलाई की रहने वाली दीपिका ओमान के मस्कट में हाउस मेड के रूप में काम कर रही थी. अनुबंध के तहत दो साल से पहले दीपिका अपने घर आना चाहती थी, लेकिन एजेंटो ने उन्हें बंधक बना लिया था.
दीपिका ने एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर छत्तीसगढ़ और भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. इसके बाद सरकार ने तत्परता दिखाते हुए बंधक युवती को तत्काल सुरक्षित मुक्त कराया. वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा ने फोन पर महिला से जाना हाल-चाल और दूतावास अधिकारियों को उनकी सुरक्षा के निर्देश दिए. दीपिका को छत्तीसगढ़ लाने गृह मंत्री विजय शर्मा ने दुर्ग पुलिस को भी निर्देश दिए थे. आखिरकार आज वह अपने घर पहुंच गई.