सीएम चंपई सोरेन आज विधानसभा के विशेष सत्र में साबित करेंगे बहुमत,जानें गणित

admin
Updated At: 05 Feb 2024 at 02:06 PM
आगामी लोकसभा के लिए भाजपा ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की, देखें पूरी लिस्ट…
सीएम चंपई सोरेन के लिए आज पांच फरवरी का दिन काफी अहम है। 5 फरवरी को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सरकार की ओर से विश्वास मत पेश किया जाएगा। विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर जारी औपबंधिक कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सीपी राधाकृष्णन का पूर्वाह्न 11 बजे अभिभाषण होगा। जिसके बाद सरकार की ओर से विश्वास मत पेश किया जाएगा। इस पर चर्चा के बाद वाद-विवाद और मतदान होगा।
जेएमएम विधायक चमरा लिंडा पर सस्पेंस बरकरार
जेएमएम विधायक चमरा लिंडा के आज विश्वास मत प्रस्ताव में शामिल होने को लेकर सस्पेंस बरकरार हैं। चमरा लिंडा न तो न जो सत्ताधारी दलों की पिछले दिनों हुई किसी बैठक में हिस्सा लिया और ही हैदराबाद गए थे।
देर रात कई जिलों के SP और रेंज आईजी का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
आलमगीर आलम बोले- आंकड़ा चौंकाने वाला होगा
कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि गठबंधन के सभी विधायक एकजुट हैं। उन्होंने दावा किया कि विश्वास मत आराम से जीतेंगे। मतदान का आंकड़ा चौंकाने वाला होगा।
झारखंड विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से
झारखंड विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से प्रारंभ हो रहा है। पहले सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण होगा, जिसके बाद विधायी कार्य प्रारंभ किए जाएंगे। सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को विश्वासमत हासिल करना होगा। विशेष सत्र को लेकर पक्ष और विपक्ष ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। झारखंड के सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी विधायक रविवार देर शाम हैदराबाद से रांची पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधे सभी विधायकों को सर्किट हाउस ले जाया गया। झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के विधायक आज विश्वास मत के लिए आहूत विशेष सत्र में शामिल होने के लिए एक साथ विधानसभा पहुंचेंगे।
अंतरिक्ष केंद्र के एक्सपोजर विजिट कर गए जशपुर के 43 मेधावी विद्यार्थियों ने चेन्नई के पेरियार साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर का किया शैक्षिक भ्रमण
सत्ताधारी दल के सभी विधायक एक साथ पहुंचेंगे विधानसभा
झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेने के लिए सत्ताधारी दल के सभी विधायक बसों में बैठकर सर्किट हाउस से एक साथ विधानसभा पहुंचेंगे। इससे पहले सीएम चंपई सोरेन के भी सुबह में सर्किट हाउस पहुंचने की उम्मीद हैं। वे सभी सत्ताधारी दलों के विधायकों के साथ सुबह का नाश्ता करेंगे और फिर सभी विधायक 10 बजे के आसपास विधानसभा के लिए रवाना होंगे। यह भी बताया गया है कि सत्ताधारी के जो चार-पांच विधायक हैदराबाद नहीं गए थे। वे भी सुबह में सर्किट हाउस पहुंच जाएंगे और सभी एक साथ जाएंगे।
बीजेपी और जेएमएम विधायकों का अलग-अलग दावा
पांच फरवरी को विधानसभा में विश्वास मत को लेकर सत्ताधारी जेएमएम और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी की ओर से अलग-अलग दावा किया गया है। जेएमएम विधायक और पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर का कहना है कि अभी चंपई सोरेन को 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में 47 विधायकों का बहुमत प्राप्त है, जबकि कल सदन में विश्वास मत के प्रस्ताव में विपक्षी दल के कई विधायकों का समर्थन भी सरकार को प्राप्त होगा। दूसरी तरफ बीजेपी विधायक विरंची नारायण का कहना है कि चंपई सोरेन सरकार के पास बहुमत नहीं है। अपने विधायकों पर विश्वास नहीं रहने के कारण के कारण जेएमएम-कांग्रेस विधायकों को हैदराबाद भेजा गया था।
विश्वास मत के पहले बीजेपी विधायकों की बैठक में बनी रणनीति
विश्वास हासिल प्रस्ताव के एक दिन पहले रविवार देर शाम को बीजेपी विधायकों की बैठक हुई। बाद में पत्रकारों से बातचीत में भानु प्रताप शाही ने कहा कि चंपई सोरेन सरकार कल विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाएगी लेकिन मुख्यमंत्री के बयान से यह नही लगता कि यह सरकार जनहित के लिए बनी है। उन्होंने कहा कि सीएम चंपई सोरेन ने अपने शपथ के बाद स्वयं कहा है कि वे हेमंत सरकार के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। इसलिए स्पष्ट है कि चंपई सरकार हेमंत सरकार पार्ट-2 है। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में बीजेपी फिर इस सरकार के कारनामों का भी प्रबल विरोध करेगी। सदन में पार्टी विश्वास प्रस्ताव के विरोध में रहेगी।
लोकसभा चुनाव: भाजपा का गांव चलो अभियान 7 फरवरी से होगा शुरू
चंपई सोरेन को मिला लोबिन हेम्ब्रम का समर्थन
जेएमएम के बागी विधायक लोबिन हेम्ब्रम का भी अब चंपई सोरेन को मिल गया है। हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम का विरोध करने वाली जेएमएम विधायक सीता सोरेन की ओर से पहले ही चंपई सोरेन सरकार को समर्थन देने की घोषणा की गई है।
ईडी की कस्टडी से हेमंत सोरेन से भी सत्र में भाग लेने पहुंचेंगे
दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी के अधिकारी जमीन घोटाले से संबंधित मामलों में पूछताछ कर रहे हैं। लेकिन अदालत की ओर से हेमंत सोरेन को विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेने की अनुमति दे दी गई है।
शराब के नशे में दरिंदा बना मौसा, लड़की को लेकर जा रहा था घर, रास्ते में पी शराब और बदल गई नीयत, जंगल में भागी पीड़िता, बच्ची की हिम्मत व सूझबूझ से बड़ी घटना टली
विश्वास मत पर वोटिंग के पहले 2 विधायकों का समर्थन से इनकार
झारखंड में विश्वास मत पर वोटिंग के पहले दो विधायकों ने चंपई सोरेन सरकार को समर्थन देने से इनकार किया है। निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि झारखंड विधानसभा में विश्वास मत पर तटस्थ रुख अपनाएंगे। वहीं बरककट्ठा के निर्दलीय विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि उनका मत राज्यहित में होगा।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा
Advertisement