सुशासन तिहार: : शिकायतों के निपटारे में लापरवाही पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को थमाया कारण बताओ नोटिस

Sameer Irfan
Updated At: 13 May 2025 at 09:54 PM
जशपुर,
13 मई 2025।
कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों की गहन समीक्षा की। इस दौरान विभिन्न विभागों की कार्यप्रगति और शिकायत निवारण की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी श् प्रमोद भटनागर पर प्रकरणों के समाधान में लापरवाही और अनावश्यक विलंब को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में यह जानकारी दी गई कि एक शासकीय स्कूल के प्राचार्य द्वारा परीक्षा शुल्क निर्धारित राशि से अधिक वसूला गया, जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा भी की गई है। इस मामले में विभागीय कार्रवाई की जानकारी देने में हुई देरी और अन्य लंबित प्रकरणों के निराकरण में असावधानी को देखते हुए कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कृषि विभाग से जिले में किसानों के लिए उर्वरक खाद और बीज की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज का भंडारण सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए दवाइयों, सुरक्षा उपायों और समुचित तैयारी के निर्देश दिए गए। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जरूरी दवाओं और सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है।
कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों में टांसफार्मर, नया कनेक्शन और अत्यधिक बिजली बिल से जुड़ी शिकायतों का प्रशिक्षण के बाद त्वरित निराकरण करने को कहा।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, फवती, नामांतरण, सीमांकन, डाइवर्जन तथा जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र जैसे राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समाधान के निर्देश दिए गए।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी कार्यालय प्रमुख अपने कर्मचारियों के कोषालय रिकॉर्ड में नामिनी संबंधी जानकारी को अद्यतन कराएं ताकि भविष्य में परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
खाद्य विभाग के अधिकारियों को राशन कार्ड बनवाने, नाम जोड़ने और विलोपन की प्रक्रिया को तेजी से पूर्ण करने तथा पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जल जीवन मिशन के लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने और जिले के बिगड़े हैंडपंपों की मरम्मत तत्काल करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन और सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों की एक-एक करके गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समाधानात्मक कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में
Advertisement