छत्तीसगढ़ में शराब पर सियासत गरमाई: : कांग्रेस ने साय सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, पूछा – क्या यही है 'मोदी की गारंटी'?

Sameer Irfan
Updated At: 20 May 2025 at 10:31 PM
रायपुर // 20 मई 2025
छत्तीसगढ़ में शराब नीति को लेकर एक बार फिर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य की भाजपा सरकार पर नशे को बढ़ावा देने, स्कूल और अस्पतालों की उपेक्षा करने और मदिरा कारोबार को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया है। पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तीखा हमला बोला।
Advertisement

उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद से प्रदेश में 67 नई शराब दुकानें खोली गई हैं, जबकि 674 दुकानों की क्षमता को बढ़ाकर अब वहां देशी के साथ अंग्रेजी और अंग्रेजी के साथ देशी शराब बेची जा रही है। कुल मिलाकर राज्य में अब 1400 शराब दुकानें संचालित हो रही हैं।
‘शमशेरा’ ब्रांड को लाइसेंस देना सरकार की प्राथमिकता दर्शाता है:
वर्मा ने कहा कि ‘शोले’, ‘रोमियो’ और ‘यूनिक’ के बाद अब ‘शमशेरा’ नामक देशी शराब ब्रांड को भी बॉटलिंग का लाइसेंस दिया गया है, जो सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करता है। “जब एक ओर सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं, अस्पतालों में दवाओं की किल्लत है, नई नियुक्तियाँ ठप पड़ी हैं, उस समय सरकार मयखाने खोलने में जुटी है,” वर्मा ने कहा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए पूछा, “क्या यही है मोदी की गारंटी? क्या अबकी बार मदिरा प्रेमी सरकार ही भाजपा का नारा है?”
नशे की खपत के आँकड़े चौंकाने वाले:
वर्मा ने आबकारी विभाग के आंकड़ों के हवाले से बताया कि 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 के बीच छत्तीसगढ़ में 467.02 प्रूफ लीटर (लगभग 5 लाख लीटर) देशी शराब की खपत दर्ज की गई, जो अब तक की सबसे अधिक है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में बढ़ते अपराधों और घरेलू हिंसा की एक बड़ी वजह यही बढ़ती नशाखोरी है।
सत्तापोषित तस्करी और कोचियों की बात:
प्रवक्ता वर्मा ने आरोप लगाया कि सरकारी संरक्षण में नकली शराब, तस्करी, और मिलावटी शराब का धंधा खुलेआम फल-फूल रहा है। राजनांदगांव, खैरागढ़, मुंगेली जैसे जिलों में सरकारी दुकानों से कोचियों को अतिरिक्त रुपए लेकर शराब सप्लाई करने के वीडियो वायरल हुए हैं। उन्होंने कहा कि “सरकार का झुकाव शिक्षा और स्वास्थ्य की ओर नहीं, बल्कि नशे को जन-जन तक पहुंचाने की ओर है।”
भविष्य खतरे में डाल रही है साय सरकार:
वर्मा ने अंत में कहा कि भाजपा की सरकार न केवल छत्तीसगढ़ के वर्तमान को बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को भी नशे की गर्त में धकेल रही है। “इस सरकार ने शराब को राज्य की प्राथमिकता बना दिया है। क्या यही है नया छत्तीसगढ़?”, उन्होंने सवाल उठाया।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

Corona : : क्या भारत में भी आने वाली है कोरोना की नई लहर? हालात पर एक नजर

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन
Advertisement