आदिवासी छात्रावास में लाखों का भ्रष्टाचार, शिक्षा के नाम पर अधीक्षक व मंडल संयोजक पर गबन का आरोप

admin
Updated At: 29 Jan 2024 at 02:45 PM
छत्तीसगढ़ में अगले सत्र से नई शिक्षा नीति लागू करने की तैयारी, 30 से 40 प्रतिशत पाठ्यक्रम में हो सकता है बदलाव
बस्तर जिले के एक आदिवासी बालक छात्रावास के अधीक्षक और मंडल संयोजक के द्वारा लाखों रुपए गबन करने का मामला सामने आया है, आदिवासी बालकों को छात्रावास में रहकर शिक्षा देने के नाम पर मिलने वाली राशि में करीब 36 लाख रुपए गबन करने का आरोप अध्यक्ष और मंडल संयोजक पर लगा है. दरअसल जिले के बास्तानार ब्लॉक के बिरचेपाल गांव में स्थित 50 सीटर बालक छात्रावास में बच्चे कई महीनों से नही रह रहे है.
यहां रहने वाले छात्र घर से ही स्कूल आना-जाना करते हैं, लेकिन इस छात्रावास के अधीक्षक और मंडल संयोजक ने फर्जी तरीके से छात्रों की रजिस्टर मेंटेन कर पिछले कुछ सालो से छात्रो के लिए शासन से मिलने वाली पूरी राशि गबन कर ली. प्रशासन ने अपनी जांच में पाया कि कुल 36 लाख रुपये अधीक्षक और मंडल संयोजक ने मिलकर डकार लिया है. मामले की जांच के बाद आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त ने फर्जी तरीके से निकाले पैसे वसूलने का आदेश जारी किया है.
अधिकारियों ने निरीक्षण में पाया अनियमितता
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त राजेश भाटिया ने बताया कि बास्तानार ब्लॉक के बिरचेपाल गांव में बालक छात्रावास में कुछ दिन पहले ही विभाग की टीम यहां जांच करने के लिए गई हुई थी. छात्रावास में एक भी बच्चे नहीं थे. कमरे में पंखा टूटकर नीचे गिरा हुआ था. छात्रों के बिस्तर फटे हुए मिले. साथ ही पूरे छात्रावास की स्थिति काफी खराब थी.
टीम ने निरीक्षण में पाया कि यहां कई महीनो से बच्चे नहीं रह रहे हैं, लेकिन फर्जी तरीके से छात्रावास अधीक्षक बच्चों की उपस्थिति दर्ज कर बच्चों के नाम से शासन से मिलने वाली राशि गबन कर रहा है, और बकायदा मंडल संयोजक भी अधीक्षक के इस भ्रष्टाचार में संलिप्त है. सहायक आयुक्त ने बताया कि आस-पास के ग्रामीणों से भी बातचीत की गई, जिसमें पता चला कि यहां बच्चे रहते नहीं हैं. हां, लेकिन स्कूल टाइम में आना-जाना जरूर करते हैं, उन्होंने कहा कि इस छात्रावास की दर्ज संख्या 50 है, बच्चे घर से आते हैं. स्कूल में मध्यान्ह भोजन खाते हैं और शाम को घर चले जाते हैं. जिससे यह स्पष्ट हुआ कि बच्चे छात्रावास में नहीं रहते हैं.
एक बच्चे के पीछे एक महीने में मिलते हैं 1500 रुपये
इधर छात्रावास का निरीक्षण करने के बाद इस मामले की विभागीय जांच की गई जिसमें पता चला कि छात्रावास अधीक्षक फर्जी तरीके से रजिस्टर मेंटेन कर रहा था. कैश बुक, वाउचर में भी गड़बड़ी पाई गई, पिछले कुछ सालों में करीब 36 लाख रुपए गबन कर लिए. जांच के बाद इस मामले को बस्तर कलेक्टर के संज्ञान में लाया गया. जिसके बाद कलेक्टर ने अधीक्षक और मंडल संयोजक से 36 लाख रुपए वसूली करने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल छात्रावास में रहने वाले एक बच्चे के पीछे एक महीने में 1500 रुपए मिलते है, जिसमे बच्चों के लिए राशन, तेल, साबुन, कॉपी किताब समेत अन्य जरूरी सामान के लिए ये पैसे खर्च किए जाते हैं. इसी राशि को फर्जी तरीके से छात्रावास अधीक्षक और मंडल संयोजक ने गबन कर लिया.
ये भी पढ़ें:
सिसई में पुरातात्विक खुदाई से 16वीं-17वीं शताब्दी की हवेली का पता चला
दोस्त की बर्थडे पार्टी में बुलाकर युवती से दुष्कर्म, फोन पर होती थी बातचीत; ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात
छत्तीसगढ़ होकर गुजरेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा ,जानिए क्या है यात्रा मार्ग……..
जागेश्वर यादव को पद्मश्री अवॉर्ड मिलने की घोषणा के बाद गांव में खुशी की लहर
कलयुगी बेटे ने पिता की लाश लेने से कर दिया इंकार, पुलिस ने किया अंतिम संस्कार
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में
Advertisement