हटाए गए जनपद CEO :हितग्राहियों के बजाए दूसरों के खाते में भेजा योजना की राशि, धोखाधड़ी का अपराध दर्ज

admin
Updated At: 12 Jul 2024 at 12:08 PM
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: केंद्रीय बलों में अग्निवीरों के लिए 10% पद होंगे आरक्षित
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट ब्लॉक में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आया था। SDM की जांच रिपोर्ट के आधार पर कमलेश्वरपुर पुलिस ने दो पूर्व जनपद CEO और एक BLO के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
वहीं मैनपाट जनपद CEO अमन कुमार यादव को लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर ने हटा दिया है। प्रारंभिक जांच में 14 हितग्राहियों के 11 लाख 60 हजार रुपए पात्र हितग्राहियों के बजाए दूसरों के खाते में भेजना पाया गया है। मैनपाट में ऐसे हितग्राहियों की संख्या 600 से ज्यादा बताई गई है, जिनके आवास योजना की राशि में गड़बड़ी हुई है।
सरगुजा जिले के मैनपाट में पीएम आवास योजना के तहत 600 से ज्यादा हितग्राहियों की राशि दूसरों के खाते में भेजकर राशि गबन कर ली गई। यह घोटाला साल 2016 से 2023 में स्वीकृत हुए पीएम आवास की राशि में किया गया है। इसमें 3.5 करोड़ रुपए से ज्यादा की हेराफेरी की आशंका है। मामले की जांच सरगुजा कलेक्टर ने सीतापुर SDM रवि राही की अध्यक्षता में गठित 3 सदस्यीय समिति कर रही है।
मामले की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जांच दल ने सरगुजा कलेक्टर को सौंपी थी। जांच में 14 हितग्राहियों के लिए स्वीकृत 11 लाख 60 हजार रुपए पात्र हितग्राही के बजाए दूसरे लोगों के खाते में भेजना पाया गया। मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर कमलेश्वरपुर पुलिस ने पूर्व सीईओ सागर चंद गुप्ता और जय गोविंद गुप्ता सहित पेंट क्षेत्र के VLE तसव्वूर खान के खिलाफ पुलिस ने धारा 409, 420, 34 का अपराध दर्ज किया है।
मामले में जांच अधिकारी SDM सीतापुर रवि राही ने बताया कि हितग्राहियों की लिस्टिंग कराई जा रही है। वास्तविक हितग्राही के खाते में पैसे न भेजकर दूसरे हितग्राहियों के खाते में राशि भेजी गई है। जितने हितग्राही ऐसे निकलेंगे, उनका पैसा वसूलकर वापस कराएंगे। मामले में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी की आशंका है। ऐसे हितग्राहियों की संख्या 600 से ज्यादा बताई गई है, जिन्हें पैसा नहीं मिला।
वहीं मामले में गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों का नाम अभी FIR में नहीं आया है। दरअसल, जनपद सीईओ का यूजर नेम और पासवर्ड लेकर कर्मचारी पीएम आवास योजना का काम करते थे। जो कर्मचारी इसमें लिप्त हैं वे अब तक की जांच में गायब हैं। मामले में कलेक्टर सरगुजा ने मैनपाट के जनपद CEO अमन कुमार यादव को लापरवाही के आरोप में हटाकर जिला पंचायत में संलग्न कर दिया है। सहायक संचालक महेंद्र खांडेकर को मैनपाट का नया जनपद CEO बनाया गया है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा
Advertisement