चोरी के आराेप में एक युवक को पुलिस की ओर से हिरासत में लेने पर परिजनों ने बीच सड़क किया हंगामा
admin
Updated At: 01 Feb 2024 at 10:18 PM
जिले में चोरी के आराेप में एक युवक को पुलिस की ओर से हिरासत में लेने पर वहां जमकर हंगामा हो गया. हिरासत में लेने के बाद युवक के परिजनों ने बीच सड़क में हाई वोल्टेज ड्रामा किया. अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही पुलिस ने चोरी के आरोप में एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया, तो उसके परिवार के महिलाओं ने युवक को पुलिस वाहन से खिंचकर बाहर निकाला. वहीं, हिरासत में लिया गया युवक भी बचाओ-बचाओ चिल्लाता रहा. इस दौरान देखने वालों की भीड़ लग गई. घंटों मशक्कत के बाद पुलिस संदिग्ध युवक को भटगांव थाना लेकर गई. वहीं, घटना को पास खड़े लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया.