बिग बॉस के टॉप 5 कंटेस्टेंट की फिनाले से पहले बढ़ी फैन फॉलोइंग
admin
Updated At: 26 Jan 2024 at 12:19 AM
Bigg Boss 17 : टीवी के सबसे पॉपुलर और कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 17वें सीजन के फिनाले में अब 3 दिन ही बचे हैं. Bigg Boss के टॉप 5 कंटेस्टेंट भी चुन लिए गए हैं. इसमें मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी का नाम शामिल है. इन पांचों में से ही कोई इस सीजन का विजेता बनेगा. लेकिन विनर के इस रेस से पहले कंटेस्टेंट्स की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है, जिसमें मुनव्वर फारुकी और मन्नारा से लेकर अभिषेक की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है.
रियलिटी शो के साथ इसका असर इनके सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी देखने को मिल रहा है. ये पांचों कंटेस्टेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हो गए हैं. आइये जानते है किसकी कितनी फैन फॉलोइंग हुई है.
मुनव्वर फारूकी (Munawar Farooqui)
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को शो में काफी ट्रोलिंग और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग में कोई गिरावट नहीं आई बल्कि बढ़त देखने को मिला है. फैंस को Munawar की शायरी, गेमप्ले और शांत रवैया काफी पसंद आई है. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स काफी बढ़े हैं और ये अब 10.7 मिलियन फॉलोअर्स का हो गया है.
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)
टेलीविजन और फिल्म स्टार अंकिता लोखंडे बिग बॉस में आने से पहले ही काफी पॉपुलर थीं. सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड होने के नाते भी उन्हें पसंद किया जाता था. इस शो में वह गेम को अपने दिल और भावनाओं से खेल रही हैं. इसके साथ ही अंकिता के 4.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. शो के पांचों कंटेस्टेंट के फैंस फॉलोइंग की दूसरे स्थान पर हैं.
अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar)
टीवी एक्टर अभिषेक कुमार की शो में जर्नी बाकी लोगों से काफी अलग रही. कई आरोपों के साथ उन्हें शो से बाहर भी जाना पड़ा, फिर उनकी बिग बॉस हाउस में घर वापसी हुई. शीर्ष 5 में अपनी जगह बनाने के बाद अभिषेक के इंस्टाग्राम पर 3.1 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. जब वो शो में आए थे तो ये फॉलोअर्स काफी कम थे. अब फैन फॉलोइंग में वो कंटेस्टेंट के तीसरी लिस्ट में है.
मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra)
मन्नारा चोपड़ा अभिनेत्री, मॉडल के साथ यूट्यूबर हैं. मन्नारा ने ‘बिग बॉस’ 17 की शुरुआत से ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. घर में प्रवेश करने और कन्फेशन रूम में जाने वाली पहली प्रतियोगी के रूप में वह शो में उभरीं. मन्नारा की भी बिग बॉस के घर में आने के बाद अच्छी ग्रोथ हासिल हुई है. वह 2.7 मिलियन फॉलोअर्स के साथ चौथे स्थान पर हैं.
अरुण श्रीकांत माशेट्टी (Arun Srikanth Mashetti)
अरुण श्रीकांत माशेट्टी हैदराबाद के लोकप्रिय गेमर और यूट्यूबर हैं. उन्होंने भी शानदार परफॉरमेंस के साथ टॉप 5 फाइनलिस्ट में अपनी जगह पक्की की है. उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.