लॉटरी और इनाम के नाम पर शासकीय कर्मचारी से एक करोड़ 25 लाख की ठगी, चार आरोपी गिरफ्तार

admin
Updated At: 16 Jan 2024 at 03:29 AM
‘ द राजा साहब’ का फर्स्ट लुक आया सामने, प्रभास की लूंगी में नजर आया किलर लुक
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के माकड़ी गांव में एक शासकीय कर्मचारी से लॉटरी लगने के नाम पर एक करोड़ 25 लाख रुपए की ठगी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपी में से 2 आरोपी दिल्ली के और अन्य 2 आरोपी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. साइबर टीम की मदद से रिपोर्ट दर्ज करने के करीब एक महीने बाद पुलिस की टीम ने 5 दिन तक आरोपियों की रेकी कर ठगी करने वाले चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बड़े शातिर तरीके से इन आरोपियों ने फोन के माध्यम से शासकीय कर्मचारी गेंदसिंह नेताम को करोड़ो रूपये का ईनाम और लॉटरी लगने के नाम पर अपने जाल में फसाया और हर महीने किस्त के रूप में उनसे कुल एक करोड़ 25 लाख रुपए ठग लिए.
राइस मिल से गायब हुआ दो करोड़ का धान, खाद्य विभाग की दबिश में हुआ बड़ा खुलासा
प्रार्थी गेंदसिंह को धोखाधड़ी का अंदेशा होने के बाद प्रार्थी ने माकड़ी थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी और जिन खातों में प्रार्थी ने राशि डाली थी वह सभी खातों के नंबर साइबर टीम को दिया. छानबीन के बाद इन अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में पुलिस जुट गई और आखिरकार ठगी करने वाले चारों आरोपी को दिल्ली और गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी के पास से 3 लाख रुपये नकद, 25 लाख रुपये के फ्लैट के कागजात, 20 लाख रुपये की प्लॉट के पेपर और अलग-अलग खातों में जमा रकम समेत कुल 51 लाख 20 हजार रुपए की संपत्ति जब्त की है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धारा के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
हैकर्स के निशाने पर हैं ये एंड्रॉयड फोन, सरकार ने जारी किया अलर्ट
कोंडागांव जिले के एसपी अक्षय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि माकड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव में रहने वाले गेंदसिंह नेताम जो शासकीय कर्मचारी है, वे हर महीने एक निजी इंश्योरेंस कंपनी में किस्त बांधते हैं. इस कंपनी के ही एक कर्मचारी ने शासकीय कर्मचारी गेंदसिंह नेताम की डिटेल दिल्ली और गाजियाबाद के रहने वाले आरोपियों की दी. इसके बाद इन आरोपियों ने फोन के माध्यम से गेंदसिंह नेताम से संपर्क कर अलग-अलग स्कीम बताई और उनकी करोड़ो रुपए की लॉटरी लगने की बात कहते हुए अपने जाल में फसाया. इसके बाद आरोपियों ने कहा कि लॉटरी की रकम पाने के लिए पैसे लगेंगे, ऐसा कहकर पिछले कुछ महीनो से लगातार पीड़ित गेंदसिंह से अलग-अलग खाते में पैसे डलवाया.
लाख रुपये में भरोसे का कत्ल : 19 साल में बनी पहले की प्रेमिका, 21 साल में दूसरे की पत्नी; 23 की उम्र में जेल
लॉटरी के उम्मीद में पीड़ित गेंदसिंह नेताम ने कर्जा लेकर और अपनी जमा पूंजी लगभग एक करोड़ 25 लाख रुपए इन आरोपियों के खाते में डाल दी. इसके बाद कुछ दिन बाद आरोपियों ने अपने मोबाइल बंद कर दिए और पीड़ित गेंदसिंह नेताम को अपने साथ धोखाधड़ी का अहसास हुआ, जिसके बाद गेंद सिंह ने माकड़ी थाना में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद माकड़ी थाना की पुलिस और कोंडागांव जिले की साइबर टीम इस मामले की पूरी छानबीन में लग गई. आरोपियों को ढूंढने के लिए जिन बैंक खातों में प्रार्थी ने पैसे डाले थे, उन्हें खंगाला गया और उसके बाद साइबर सेल की टीम और माकड़ी थाना पुलिस की एक संयुक्त टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई और यहां करीब 5 दिन तक रेकी करने के बाद दो आरोपियों को शक के आधार पर धर दबोचा.
पमशाला कंवर धाम महासम्मेलन और संक्रांति मेला में पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय, कहा -मोदी जी की गारंटी पूरी करने हर दिन कर रहे काम
उनसे कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया और अन्य दो आरोपियों का भी नाम बताया. इसके बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोंडागांव पुलिस की टीम थाना ले आयी. इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध क्रमांक धारा 420, 467, 471 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. एसपी ने बताया कि इनके पास से कुल 51 लाख 20 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की है जिसमें 3 लाख रुपये नकद और इसके अलावा जमीन और एक फ्लैट के कागजात है.
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा
Advertisement