Credit Card Fraud: : क्रेडिट कार्ड और सीबीआई जांच का डर दिखाकर 3.48 लाख की ठगी, झारखण्ड और ओड़िशा से 4 आरोपी गिरफ्तार

Faizan Ashraf
Updated At: 28 Mar 2025 at 06:55 PM
"Credit Card Fraud: 4 Arrested"
बलौदाबाजार – साइबर ठगों ने लोगों को क्रेडिट कार्ड बकाया, मनी लॉन्ड्रिंग केस, सीबीआई जांच और कोर्ट वारंट का डर दिखाकर 3.48 लाख की ठगी की। डरा-धमकाकर क्यूआर कोड भेजकर पैसे ट्रांसफर करवाने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने झारखंड और उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
15 जनवरी 2025 को पीड़िता के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। ठगों ने कहा कि उसका क्रेडिट कार्ड बकाया है और वह मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसी है। व्हाट्सएप पर कोर्ट वारंट की फर्जी कॉपी भेजकर डराया गया और फिर एक क्यूआर कोड भेजकर तुरंत पैसे ट्रांसफर करने का दबाव बनाया। डर के कारण पीड़िता ने 15 से 22 जनवरी के बीच कुल ₹3,48,000 विभिन्न क्यूआर कोड में ट्रांसफर कर दिए।
इस दौरान आरोपियों ने वीडियो कॉल और व्हाट्सएप कॉल कर खुद को दिल्ली पुलिस मुख्यालय का सीबीआई अधिकारी बताया और धमकाया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
शिकायत के बाद सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 121/2025 धारा 318(4), 308(7) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद झारखंड के धनबाद और उड़ीसा के नयागढ़ से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों का खुलासा
पूछताछ में मुख्य आरोपी भोला उर्फ रोहित कुमार (22) ने बताया कि उसने बीए फाइनल तक पढ़ाई की है और फर्जीवाड़े के जरिए अवैध कमाई करता है। उसने आईसीआईसीआई, इंडसइंड, पंजाब नेशनल, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस और एसबीआई बैंक में कई फर्जी खाते खुलवाए।
नयागढ़, उड़ीसा के तीन अन्य आरोपियों ने बताया कि वे ऑनलाइन बैंक खाते खोलकर साइबर फ्रॉड में सहयोग करते थे। हर ट्रांजेक्शन पर इन्हें 500-1000 रुपये मिलते थे।
गिरफ्तार आरोपी
1. भोला उर्फ रोहित कुमार (22) – निवासी हरि मंदिर, धनबाद, झारखंड
2. देवनाथ विसोई (20) – निवासी विजय मंडप गली, ओडागांव, नयागढ़, उड़ीसा
3. कालूचरण बारीक (23) – निवासी वार्ड नंबर 14, मथसरेजुरिया, नयागढ़, उड़ीसा
4. शिबाशंकर अचारी (23) – निवासी जारीन, नयागढ़, उड़ीसा
पुलिस कर रही आगे की जांच
चारों आरोपियों को 28 मार्च 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस अन्य साइबर ठगों और फर्जी खातों की जांच में जुटी है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा
Advertisement