Welcome to the CG Now
Wednesday, Apr 02, 2025
ईद की खुशियां: : ईदगाह में हुई नमाज, मुस्लिम समाज के लोगों गले मिलकर दी मुबारकबाद, दिन भर चलेगा मीठी सेवाइयों का दौर
जशपुर: रमज़ान का पाक महीना पूरा होने के बाद आज पूरे हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई गई। चांद के दीदार के साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की तैयारियां शुरू कर दी थीं। सुबह 9 बजे जशपुर ईदगाह में सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा की गई।ईदगाह में जशपुर जामा मस्जिद के मोहतमिम मौलाना मंसूर आलम फैजी ने नमाज अदा करवाई। इसके पश्चात अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी गई। मौलाना ने कहा कि माह-ए-रमज़ान की गई इबादतों को खुदा कबूल करे और हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करे। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने दिल से बैर-भाव मिटाकर एक-दूसरे को गले लगाएं और भाईचारे की मिसाल कायम करें। साथ ही, देश में अमन-शांति बनी रहे, इसके लिए भी प्रार्थना की गई।ईद की मुबारकबाद का दौर जारी ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। हर चेहरे पर खुशी झलक रही थी। लोग अपने मित्रों और परिजनों के घर जाकर मीठी सेवइयों का आनंद लेते रहे और मुबारकबाद देते रहे।नमाज के पश्चात मुस्लिम समाज के लोग पहले बाबा मलंग शाह की मजार पहुंचे, जहां उन्होंने दुआ मांगी। इसके बाद कब्रिस्तान जाकर अपने पूर्वजों को याद किया और उनकी कब्रों पर अगरबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कब्रिस्तान के बाहर भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और एक-दूसरे को गले लगाकर बधाइयां देते नजर आए।सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ईद के अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। कोतवाली प्रभारी आशीष तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल सुबह से ही तैनात रहा। ईदगाह में नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाते रहे।इस तरह, ईद का यह पर्व जशपुर में पूरे उल्लास, भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया।
Advertisment
जरूर पढ़ें