आ रही है होंडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी, टीजर आया सामने, जानें डिटेल्स.......

admin
Updated At: 26 Oct 2022 at 12:17 AM
Honda ने 2022 GIIAS (Gaikindo Indonesian International Auto Show) में RS SUV कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था। नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को नई होंडा डब्ल्यूआर-वी कहे जाने की अफवाह है और सबसे पहले इसकी बिक्री इंडोनेशिया में शुरू की जाएगी। होंडा का दावा है कि इंडोनेशिया के विभिन्न शहरों में उसके कार को पूरी तरह ढक कर टेस्ट किया गया है। इसके साथ ही एसयूवी की रोड टेस्टिंग भी सितंबर 2022 की शुरुआत में पूरी कर ली गई है।
होंडा ने टोल रोड क्षेत्र में एक टीजर विज्ञापन शॉट को प्रदर्शित किया है, जिससे पता चलता है कि इसकी लॉन्चिंग बहुत जल्द हो सकती है। एसयूवी में ब्लैक कलर रूफ के साथ रेड कलर में पेश किया गया है। ये कलर स्कीम कंपनी की लेटेस्ट एसयूवी एचआर-वी आरएस में भी इस्तेमाल किया गया है।
नई होंडा एसयूवी की लंबाई करीब 4.2 मीटर होगी और इसका व्हीलबेस नई सिटी सेडान जैसा होगा। यह कथित तौर पर अमेज प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो कि सिटी के प्लेटफॉर्म से काफी मिलता-जुलता है। नई एसयूवी के 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है जो सिटी सेडान में भी इस्तेमाल की जाती है।
Honda RS SUV का प्रोडक्शन वर्जन भी एक एटकिंसन साइकिल 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा। यह संयुक्त रूप से 126 bhp का पावर और 253 Nm का टॉर्क आउटपुट देता है। सिटी हाइब्रिड की तरह, RS SUV हाइब्रिड में सिंगल, फिक्स्ड गियर रेश्यो मिल सकता है। इसमें 3 ड्राइव मोड - पेट्रोल ओनली, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मिलता है।
नई Honda RS एसयूवी में HR-V के जैसे स्टाइलिंग एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं। यह 5-सीटर SUV होगी और इंडोनेशिया में नई BR-V के नीचे पोजिशन की जाएगी। एसयूवी में एंगुलर रैपराउंड हेडलैम्प्स, मेश ग्रिल के ऊपर क्रोम बार, चौड़े एयर-डैम के साथ सिंपल बम्पर और एक फॉक्स स्किड प्लेट है। नया मॉडल कूपे एसयूवी जैसे डिजाइन के साथ आता है, जिसमें एक स्लीक रूफलाइन और एंगुलर शेप का टेलगेट डिजाइन है। SUV में चंकी बॉडी क्लैडिंग, प्रमुख शोल्डर लाइन और बड़े अलॉय व्हील मिलते हैं। पीछे की तरफ, कॉन्सेप्ट मॉडल में स्लिम हॉरिजंटल एलईडी टेल-लैंप था जो एक फॉक्स लाइट बार से जुड़ा था।
होंडा ने पुष्टि की है कि नई कॉम्पैक्ट एसयूवी 2023 में भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी। ऑटो एक्सपो के आसपास जनवरी 2023 में इसे पेश किए जाने की उम्मीद है। नया मॉडल अमेज सेडान पर आधारित होगा। इसकी लंबाई 4 मीटर से कम होने की संभावना है। भारत में यह Hyundai Venue, Tata Nexon, Maruti Brezza जैसी कारों को टक्कर देगी। होंडा भारतीय बाजार में आरएस कॉन्सेप्ट आधारित एसयूवी को ला सकती है। हालांकि, होंडा के इंजीनियरों को इस एसयूवी को 4 मीटर से कम रखने के लिए कुछ बदलाव करने होंगे।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा
Advertisement