राजधानी में गुंडों-बदमाशों के हौसले बुलंद, किसी के भी मकान-जमीन पर चल रहा कब्जा का खेल

admin
Updated At: 10 Feb 2024 at 04:43 PM
गत दिनों खम्हारडीह में एक व्यापारी के घर घुसकर मारपीट करने वाले एक आरोपी शकील अहमद ने फिर फाफाडीह के एक मकान में कब्जा कर लिया है। मकान खाली करने कहने पर गाली-गलौच और मारपीट पर उतारू हो जाता है। जिसकी शिकायत सिटी सीएसपी, मौदहापारा थाना, गंज थाना में पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत की गई है। जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि नए एसएसपी ने चार्ज लेते ही फरमान जारी कर दिया है कि गुंडे सुधर जाए नहीं तो हम सुधार देंगे। इस वार्निंग का शहर के गुंडे-बदमाशों पर कोई असर नहीं हुआ है। वो तो पुराने ढर्रे पर अपनी दबंगई करने से बाज नहीं आ रहे है और जनता अपने संपत्ति के अवैध कब्जे के डर से भयभीत है।
हॉस्टल के नाबालिक छात्रों को जबरन शराब पिलाने वाले अधीक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित
सरकार बदले या न बदले गुंडे-बदमाशों का चाल चरित्र कभी भी नहीं बदलता है। वो तो ताल ठोंककर किसी के भी घर में घुसकर मारपीट, मकान में कब्जा, जमीन में कब्जा, या मकान खाली कराने और मकान किराए से देने के काम को अंजाम दे रहे है। बड़े-बड़े बिल्डर इन बदमाशों को मार्केटिंग का काम सौंप दिया है। सड़क से लगी कोई सी भी जमीन या मकान दिखा तो वो उसे हर हाल में कब्जा करके ही रहते है। गुंडे-बदमाश पुलिस के जुलूस और थाने में होने वाले रिमांड का खौफ नहीं है। अधिकतर गुंडा-बदमाश तो रोज सुबह थाने जाकर साहब को गुडमार्निंग करने जाते है और पुलिस वालों के साथ चाय पीकर दिन की शुरुआत करते है। इस तरह का संबंध तो जनता और पुलिस में होना चाहिए , लेकिन पुलिस वाले जनता के बजाय गुंडों को पूरे सम्मान के साथ हौसला अफजाई करते है। इसलिए पुलिस का खौफ गुंडों में है ही नहीं, पुलिस निरंकुश है,वो तो गुंड़ों की भाषा ही समझती है, पीड़ित आमजनता यदि गुहार लगा दे तो उसे ही हवालात की हवा खानी पड़ती है। जबकि गुंडे थाने में जाकर हवालात में रहने की बुकिंग करते है। ताकि पूरे एशोआराम से रिमांड के दिन कट जाए।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुरुवार को ओडिशा से रायगढ़ पहुंच चुकी,छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने 10 सदस्यीय कार्यक्रम समन्वयक समिति का गठन
ज्ञात हो कि भूमि संपत्ति के मालिक मंगला विनोद कुमार शुक्ला, पूर्णिमा राजेश तिवारी, गीता राजेश शुक्ला, सुनीता परेश तिवारी एवं ऋतु अमित द्विवेदी के आम मुख्त्यार आसिफ मेमन आयु 47 वर्ष पिता हाजी अब्दुल रसीद निवासी रमण मंदिर फाफाडीह रायपुर तहसील व जिला रायपुर (छ.ग.)ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि मूल भूमि स्वामी के हक आधिपत्य की भूमि खसरा नं. 228/1, 471/1 रकबा क्रमश: 0.307 एवं 0.262 हे. कुल खसरा 2 कुल रकबा 0.569 है. स्थित ग्राम रायपुर खास पटवारी हल्का नं. 62 राजस्व निरीक्षक मण्डल रायपुर तहसील व जिला रायपुर जो कि दीक्षित बाड़ा रायपुर मौदहापारा रायपुर में स्थित है जिसे उक्त व्यक्ति शकील अहमद व्दारा जबरन कब्जा कर लिया गया है। एवं अवैध कब्जाधारी शकील पिता अहमद व अन्य लोग अनाधिकृत कब्जा कर उक्त भूमि पर काबिज हैं जिन्हें उक्त भूमि खाली किए जाने हेतु कहे जाने पर उनके द्वारा अनावश्यक गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया जाता है।
शकील अहमद के द्वारा अपने साथ कुछ अन्य लोग जो कि मौदहा उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं को भी अपने अनाधिकृत कब्जा में बसा लिया गया है और जिनको उक्त भूमि खाली किए जाने कहने पर मरने मारने की बातें कर डराया धमकाया जाता है।
शकील अहमद आदतन अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरुद्ध अनेक थानों में अपराध पंजीबद्ध हुआ है जिसे शकील अहमद के द्वारा अपने डर दबाव अनुचित प्रभाव में राजीनामा आदि के माध्यम से निपटा लिया गया है तथापि था मौदहापारा के अपराधिक पंजी में शकील अहमद का नाम का उल्लेख अनेक बार हुआ है।
शकील अहमद के द्वारा उक्तानुसार भूमि पर कब्जा कर लिए जाने के कारण भूमि स्वामी को अपने भूमि का उपयोग उपभोग करने में असुविधा हो रही है तथा शकील अहमद एवं उनके साथियों के द्वारा मरने मारने की बातें करने से आस पड़ोस का शांतिमय वातावरण में भय व्याप्त हो गया है, तथा उक्त स्थिति में किसी भी दिन अप्रिय एवं गंभीर अपराधिक घटना घटित हो सकता है।
अत: निवेदन है कि शकील अहमद के द्वारा अनाधिकृत कब्जा कर गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने के विरुद्ध उचित कार्यवाही कर उक्तानुसार अनाधिकृत कब्जा किए गए भूमि का कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग एसएसपी औपर अन्य अधिकारियों से की है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख

TRAI के आदेश के बाद : जियो, एयरटेल और बीएसएनएल ने लॉन्च किए नए सस्ते प्लान, जानें डिटेल्स
Advertisement