अबकारी विभाग में भ्रष्टाचार के मामले में बड़े-बड़े तो निपट गए, पर बाबू अभी भी जमा हुआ है

admin
Updated At: 05 Sep 2024 at 02:59 PM
पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव को मेनिफेस्टो कोआर्डिनेशन कमेटी का बनाया गया प्रभारी, 4 राज्यों की मिली जिम्मेदारी
*रायपुर।* पूर्ववर्ती सरकार में अबकारी विभाग अपने कारनामों के लिए कुख्यात था। नई सरकार बनते ही भ्रष्टाचार के मामले में अनेक बड़े अफसर और दिग्गज कांग्रेसी सलाखों के पीछे पहुंच गए। इस सबको देखकर लगा कि सुशासन आ गया है और अबकारी विभाग में कुंडली मारे बैठे सभी भ्रष्टाचारी हवालात में नजर आएंगे। किंतु यह सब अर्धसत्य साबित हुआ। बिलासपुर में अबकारी विभाग पदस्थ एक बाबू दिग्गज अफसरों पर भारी नजर आ रहे हैं। एसीबी के छापे में काली कमाई की करोड़ों की संपति मिली पर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा जाता है कि "लक्ष्मी की कृपा" से बिलासपुर के आबकारी विभाग को यही भ्रष्ट बाबू चला रहा है, उस पर संचनालय में पदस्थ एक कमिश्नर का वरदहस्त है।
पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव को मेनिफेस्टो कोआर्डिनेशन कमेटी का बनाया गया प्रभारी, 4 राज्यों की मिली जिम्मेदारी
मामला न्यायधानी का है, जहाँ आबकारी विभाग में पदस्थ लिपिक दिनेश कुमार दुबे के खिलाफ छह वर्ष पूर्व आय से अधिक संपत्ति का मामला एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) द्वारा दर्ज किया गया था। आबकारी सहायक आयुक्त कार्यालय में पदस्थ दुबे के पास से करीब 5 करोड़ रु. की संपत्ति मिली थी। दुबे मूलरूप से मस्तूरी के पास ग्राम पाराघाट का निवासी है। वर्ष 2009 में उसने नौकरी ज्वाइन की थी और नौ साल में करोड़ो रूपए कमा लिया। इसके खिलाफ एसीबी को शिकायत मिली थी कि उसके पास आय से अधिक की संपत्ति है। वर्ष 2018 में एसीबी में शिकायत के बाद दुबे के खिलाफ जांच हुई, जिसमें करोड़ों की बेनामी संपत्ति मिली।
राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह *प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर 3 शिक्षकों को स्मृति पुरस्कार* *52 राज्यपाल शिक्षक सम्मान से होंगे सम्मानित*
जांच में 4 आलीशान मकान मिले। जांच में कुदुदंड में 12सौ स्क्वेयर फीट का दो मंजिला व 1हजार स्क्वेयर फीट का सड़क किनारे मकान, गंगानगर व भारतीय नगर में 2-2 हजार स्क्वेयर फीट के मकान, पत्नी के नाम पर चकरभाठा में 2 एकड़ जमीन, भारतीय स्टेट बैंक में चार ज्वाइंट एकाउंट, हर एक में 9 लाख रुपए पाए गए थे। उसकी कुल संपत्ति करीब 5 करोड़ रुपए आंकी गई। इसके अलावा पैतृक गांव में दो एकड़ जमीन है। इतना ही नहीं, दुबे की बेटी ने भारी-भरकम पैसा देकर यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई की है।
बड़ी कारवाई :एसपी ने आरक्षक बर्खास्त को किया बर्खास्त,गांजा तस्करी के बड़े रैकेट में था शामिल
एसीबी की जांच में भ्रष्टाचार का खुलासा होने के बाद भी आरोपित दुबे निलंबित नहीं हुआ, जबकि नियमतः बेनामी संपत्ति के मामले में तत्काल इस बाबू पर कार्रवाई करते हुए बर्खास्त किया जाना था। मगर जाने क्या कारण है कि आबकारी विभाग के उच्चाधिकारियों की इस बाबू के खिलाफ कार्रवाई करने में हाथ पाँव फूल रहे हैं। बीते 7 वर्षो से यह बाबू बिलासपुर में ही पदस्थ है। उसके खिलाफ अनेक आरोप लगे पर उसे कोई हिला भी नहीं सका।
छत्तीसगढ़ में सहकारी समितियों को मजबूत नेटवर्क होगा तैयार, हर पंचायत में होगी सहकारी समितियां,पेक्स को मल्टीपेक्स के रूप में किया जाएगा विकसित
प्रदेश में सत्ता बदल गई और 'विष्णु के सुशासन' वाली सरकार आ गई और आबकारी विभाग प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय के पास ही है, मगर सुशासन की सरकार के नाम पर बट्टा लगाने वाला यह बाबू अभी भी जमा हुआ है। सुशासन वाली सरकार ऐसे मामलों में भी कठोर कार्रवाई अगर नहीं करती है तो भ्रष्टाचार और बढ़ेगा और सरकार के प्रति लोगों में अविश्वास बढ़ेगा।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा
Advertisement