आज सूरज पर लहराएगा भारत का परचम, ISRO के पहले सौर मिशन आदित्य L1 पर बड़ी खुशखबरी

admin
Updated At: 06 Jan 2024 at 01:02 PM
भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में एक और छलांग लगाने जा रहा है। चंद्रयान-3 की सफलता के बाद से ही भारतीय स्पेस एजेंसी यानी इसरो लगातार एक के बाद एक मिशन को अंजाम दे रही है। इसरो ने नए साल के पहले ही दिन ब्लैक हॉल की स्टडी करने वाला सैटेलाइट लॉन्च कर पूरी दुनिया में अपनी धाक और मजबूत कर दी। अब बड़ी गुड न्यूज इसरो के सूर्य मिशन आदित्य L1 को लेकर आई है। भारत का पहला सोलर मिशन ‘आदित्य L1’ आज शाम 4 बजे अपने लक्ष्य पर होगा। भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो इसे कमांड देकर L1 पॉइंट की हेलो ऑर्बिट पर पहुंचा देगी। इस तरह 2 सितंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से सूर्य की ओर शुरू हुई 15 लाख किलोमीटर की यह यात्रा अपने मुकाम पर पहुंच जाएगी।
छत्तीसगढ़ का पहला वाटर प्लस शहर बना रायपुर, कचरा मुक्त 10 प्रमुख शहरों में राजधानी के साथ दुर्ग भी शामिल
क्यों अहम है L1 और इसकी हेलो ऑर्बिट?
L1 यानी लैगरेंज पॉइंट-1 उन पांच पोजिशन में से एक है, जहां सूर्य और पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण शक्तियां एक-दूसरे को संतुलित रखती हैं। इन पांचों स्थितियों में L1 सबसे स्थिर जगह है। आदित्य इस L1 पॉइंट पर पहुंच चुका है। अब बस इसे हेलो ऑर्बिट में पहुंचाना है, जो LI की ऐसी कक्षा है, जहां सैटलाइट और स्पेसक्राफ्ट स्थिर रहते हुए काम कर सकते हैं। अगर यह यान इस ऑर्बिट में नहीं पहुंचा तो यह लगातार सूर्य की ओर यात्रा करता रहेगा और फिर उसमें समा जाएगा। हेलो ऑर्बिट से आदित्य विभिन्न कोणों से सूर्य की स्टडी कर सकेगा। यहां ग्रहण की बाधा भी नहीं पड़ती। क्योंकि यह ऑर्बिट L1 पॉइंट के इर्दिगिर्द उसी तरह चक्कर लगाती है, जैसे धरती सूर्य के चारों ओर घूमती है।
अंबानी को पछाड़कर गौतम अडानी बने भारत के सबसे अमीर शख्स
हेलो ऑर्बिट तक कैसे पहुंचेगा आदित्य?
इसरो पहली बार किसी सैटलाइट (सोलर ऑब्जर्वेटरी) को हेलो ऑर्बिट में पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। यह काफी चुनौतीपूर्ण है। इसमें आदित्य L1 की रफ्तार को काबू में करने और हेलो ऑर्बिट की ओर उसकी राह बदलने के लिए उसमें लगे थ्रस्टर से फायरिंग की जाएगी। अगर पहली बार चूक गए तो बाद में सुधार करके और थ्रस्टर फायर करने पड़ सकते हैं।
रेल मंडल में ठेकेदार ने रेलवे का 19 लाख दिए बिना छोड़ दी पार्किंग,अब चला रहा कमर्शियल विभाग
मिशन में क्या करेगा आदित्य L1?
अभी तक इसरो धरती पर लगे टेलिस्कोप से सूर्य की स्टडी करता था, लेकिन इससे सूर्य के वातावरण का गहराई से पता नहीं चलता था। इसकी बाहरी परत कोरोना इतनी गर्म क्यों है और इसका तापमान कितना है, इसका पता नहीं है। लेकिन आदित्य के साथ गए उपकरण इस पर रोशनी डालेंगे।
छत्तीसगढ़ में 536 किमी से होकर गुजरेगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा, पांच दिनों में सात जिलों से गुजरेगी यात्रा
मिशन में शामिल इन चीजों के बारे में भी जान लीजिए
- VELC (कोरोनाग्राफ): यह टेलिस्कोप है, जो सूर्य के कोरोना पर 24 घंटे निगाह रखेगा और रोज 1,440 तस्वीरें भेजेगा।
- सोलर अल्ट्रा वायलेट इमेजिंग टेलिस्कोप (SUIT): यह सूर्य के फोटोस्फेयर और क्रोमोस्फेयर की तस्वीरें लेगा।
- SoLEXS और HEL1OS: सूर्य की एक्स-रे स्टडी करेगा।
- ASPEX और प्लाज्मा एनालाइजर (PAPA): सौर हवाओं की स्टडी और इनकी एनर्जी को समझाएगा।
- मैग्नेटोमीटर: L1 पॉइंट के आसपास चुंबकीय क्षेत्र को मापेगा।
हाईकोर्ट ने लिया कोरोना के बढ़ते मामलों पर संज्ञान,अदालतों में मास्क पहनकर आने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का दिया आदेश
किस काम आएगी ये स्टडी?
सूरज अपनी धरती के सबसे नजदीक का तारा है। इससे बहुत ज्यादा एनर्जी निकलती है। सौर लपटें भी उठती रहती हैं। इनकी लपटों की दिशा अगर धरती की तरफ हो जाए तो स्पेसक्राफ्ट, सैटलाइट और कम्युनिकेशन सिस्टम खराब हो सकते हैं। ऐसी सौर घटनाओं की आदित्य L1 समय रहते सूचना देगा, जिससे नुकसान को कम किया जा सकता है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख

TRAI के आदेश के बाद : जियो, एयरटेल और बीएसएनएल ने लॉन्च किए नए सस्ते प्लान, जानें डिटेल्स
Advertisement