जेल विभाग का पेट्रोल पंप: सजायाफ्ता कैदी बने सेल्समैन, अलग-अलग शिफ्टों में दे रहे सेवाएं

admin
Updated At: 26 Sep 2024 at 03:10 AM
बीएसएनएल का 5G ट्रायल शुरू, यूजर्स को जल्द मिलेंगी ये सुविधाएं
भोपाल: जेल प्रशासन द्वारा शुरू किया गया पेट्रोल पंप अब चल पड़ा है। 26 अगस्त को गांधी नगर स्थित सेंट्रल जेल की भूमि हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HP) का पेट्रोल पंप की शुरुआत हुई थी। यहां हर दिन 2300 लीटर फ्यूल की खपत हो रही है। हर दिन 1500 लीटर पेट्रोल बिक रहा है तो डीजल 800 लीटर बिक रहा है। हालांकि पावर पेट्रोल की सेल थोड़ी कम है। इस पेट्रोल पंप की खास बात यह है कि जेल में सजायाफ्ता बंदी इसका संचालन कर रहे हैं। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक अलग-अलग शिफ्टों में काम कर रहे हैं।
पूर्व से चल रहे जेल के पेट्रोल पंप और हिंदुस्थान पेट्रोलियम द्वारा बंदियों को ट्रेनिंग दी गई है। इसके अलावा मैनेजर का काम जेल के कर्मचारी को दिया गया है। हालांकि बंदियों को क्या मेहनाताना दिया जाएगा, यह तय नहीं किया गया है।
पैरासिटामोल समेत 53 दवाइयां गुणवत्ता परीक्षण में फेल, CDSCO रिपोर्ट में खुलासा
जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि उनके मेहनाताना सम्मानजनक रहेगा। प्रतिदिन गाइडलाइन के अनुसार, बंदियों को 154 रुपए दिए जाते हैं। यहां पेट्रोल पंप पर काम करने वाले बंदियों को 154 रुपए प्रतिदिन तो मिलेंगे ही इसके अलावा उन्हें पंप पर ड्यूटी करने का अतिरिक्त मेहनाताना भी दिया जाएगा।
स्कूली बच्चों का तैयार होगा APAAR ID (One Nation One Student ID), स्कूल शिक्षा सचिव ने कलेक्टरों को लिखा पत्र…
जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि जब वह इंदौर जेल में पदस्थ थे, तब वहां नया पेट्रोल पंप खुला था। उस समय ही उन्होंने पेट्रोल पंप के बारे में जानकारी जुटा ली थी। अब भोपाल में 26 अगस्त से पेट्रोल पंप की शुरुआत हुई है। लिहाजा इंदौर में लिया गया अनुभव अब उन्हें यहां काम आ रहा है। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप पर 6 बंदियों को रोजगार मिला है। पंप पर बंदी सेल्समैन का काम कर रहे हैं।
ओपन स्कूल 10वीं-12वीं के रिजल्ट जारी : 12 वीं में 45 और 10 वीं में 27 प्रतिशत बच्चे पास
मॉनिटरिंग के लिए रखे अधिकारी
जिन जेल बंदियों का व्यवहार संतोषजनक है और जो विश्वसनीय है, उन्हें ही यहां काम दिया गया है। उनकी निगरानी के लिए एक अधिकारी को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे से जेल के आला अधिकारियों के पास मॉनिटरिंग की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जेल में सजा काट रहे बंदियों के सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यह भी एक सराहनीय प्रयास किया गया है। प्रदेश में इंदौर, दमोह, टीकमगढ़ और भोपाल जेल में पेट्रोल पंप का संचालन किया जा रहा है।
तो बढ़ सकती है पंप की और भी सेल
जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि पेट्रोल पंप पर बिकने वाले पेट्रोल-डीजल के लिए कुछ सरकारी विभाग द्वारा उधारी में माल मांगा जाता है। वे चाहते हैं कि उधारी न हो और पंप बेहतर चले इसलिए केवल नकद में ही माल दिया जा रहा है। यदि उधारी में माल दिया जाता है तो सेल और भी बढ़ जाएगी।
छत्तीसगढ़ सबसे कम बेरोजगारी दर वाले टॉप 5 राज्यों में शामिल
बंदियों की मेहनत और पंप पर ग्राहकों से अच्छा व्यवहार काम आ रहा है। एक महीने से कम समय में सेल अच्छी हो गई है। इससे बंदियों को फायदा तो होगा ही साथ जेल प्रशासन को भी लाभ होगा।
राकेश भांगरे, जेल अधीक्षक
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख
Advertisement