"आपकी पुलिस, आपके द्वार" कार्यक्रम : : यूनिसेफ और जशपुर पुलिस के संयुक्त प्रयास से "साइबर योद्धा" अभियान की शुरुआत

Faizan Ashraf
Updated At: 06 May 2025 at 06:04 AM
कांसाबेल के सरस्वती शिशु मंदिर में संयुक्त वृहद जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं माननीया श्रीमती कौशल्या साय (धर्मपत्नी मुख्यमंत्री)। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुई।
स्वागत गीत डॉ. राजीव रंजन (सहायक प्राध्यापक बगीचा) ने प्रस्तुत किया।
श्रीमती साय ने पुलिस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि "पुलिस का चालान करना आपकी सुरक्षा के लिए है।" उन्होंने साइबर फ्रॉड के विरुद्ध सावधान रहने, विशेषकर "लोभ और लालच से बचने" की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सजग समाज ही सुरक्षित भविष्य की आधारशिला रखता है। बच्चों की शिक्षा को अनिवार्य बताते हुए सभी पालकों से उन्हें शिक्षित करने की अपील की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि यूनिसेफ के सहयोग से प्रशिक्षित साइबर योद्धा गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने अंधविश्वास, नशा, सर्पदंश, पोक्सो एक्ट, ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग जैसे विषयों पर जानकारी दी और कहा कि जशपुर पुलिस आपके सुख-दुख की साथी है।
कार्यक्रम में मानव तस्करी पर बनी शॉर्ट फिल्म "कजरी: द बैटल फॉर फ्रीडम" का प्रदर्शन किया गया। यातायात उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजूलता बाज ने यातायात नियमों पर जानकारी दी और हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग हेतु प्रेरित किया।
यूनिसेफ से श्री तेज सारथी ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी। निरीक्षक आशा तिर्की (नोनी रक्षा दल) ने महिलाओं से जुड़े अपराधों के लिए 24×7 हेल्पलाइन से सहायता लेने की अपील की। उन्होंने साइबर सुरक्षा, अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट, सोशल मीडिया पासवर्ड सुरक्षा, और एंटीवायरस जैसे जरूरी उपाय भी बताए।
कार्यक्रम में बगीचा के पीटीआई श्री मधु कुमार ध्रुव एवं श्री अवधेश पुरी ने मानव तस्करी व सड़क सुरक्षा पर गीत प्रस्तुत किए। जय हो टीम द्वारा नाट्य प्रस्तुति भी दी गई। उप पुलिस अधीक्षक कांसाबेल श्री विजय राजपूत ने स्वागत भाषण और थाना प्रभारी सुनील सिंह ने आभार व्यक्त किया। संचालन श्री खेमसागर यादव (PTI) द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक, पालक, विद्यार्थी, जय हो टीम, यूनिसेफ और बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने कहा कि "आपकी पुलिस आपके द्वार" कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं एसडीओपी को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के अवर्गीकृत ग्रामों, हाट-बाजारों में जाकर साइबर फ्रॉड व अन्य अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करें। यह अभियान और भी व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में
Advertisement