गौवंश का वध कर उसका मांस तैयार कर रहे 08 अभियुक्तों को कांसाबेल पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

admin
Updated At: 24 Jun 2024 at 09:43 PM
भाजपा 25 जून को काला दिवस मनाएगी
नाला के किनारे गौवंश का वध कर उसका मांस तैयार कर रहे 08 अभियुक्तों को कांसाबेल पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है अभियुक्तों से गौमांस 90 किलोग्राम, दो पहिया वाहन 04 नग, धारदार चाकू, रस्सी, लकड़ी का चौकोर कुण्डा एवं बिक्री रकम 400 रू. जप्त किया गया.अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कांसाबेल में धारा 429 भा.द.वि. एवं छ.ग. पशु परि. अधि. 2004 की धारा 4, 5, 10 का अपराध पंजीबद्ध किया गिरफ्तारी में सम्मिलित अधि./कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया है।
प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा 25 जून को करेंगे आदिम जाति विकास विभाग की समीक्षा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि विगत दिवस दिनांक 23.06.2024 के शाम लगभग 06ः30 बजे मुखबीर से पुलिस को सूचना मिला कि सहरापानी घुघरीनाला के किनारे में कुछ लोग खाने एवं विक्रय करने के उद्देश्य से गौवंश का वध कर उसका मांस काट रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा तत्काल उप पुलिस अधीक्षक सुरक्षा विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियुक्तों की धर-पकड़ एवं गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के परिपालन में पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर इधर-उधर भाग रहे 1. सेबेस्टिन तिग्गा उम्र 33 वर्ष निवासी नयनगर कुसकुमताल सरहापानी थाना कांसाबेल 2. सनातन लकड़ा उम्र 31 वर्ष निवासी सरहापानी थाना कांसाबेल 3. पैकस लकड़ा उम्र 30 वर्ष निवासी सरहापानी कुसुमताल 4. संतोष लकड़ा उम्र 35 वर्ष निवासी सरहापानी कुसुमताल 5. उत्तम दान उम्र 53 वर्ष साकिन सरहापनी कुसुमताल 6. सुमन टोप्पो उम्र 46 वर्ष निवासी बहमा बस्तीपारा थाना कांसाबेल हाल मुकाम शांतिनगर कांसाबेल, 7. जुवेल दान उम्र 55 वर्ष निवासी थाना कांसाबेल जिला जशपुर (छ.ग.) एवं 8. विनित लकड़ा उम्र 40 वर्ष निवासी खौरा थाना आस्ता हाल संतोष मंदिर के सामने कांसाबेल को पकड़ा गया जिनके द्वारा घुघरी नदी के किनारे एक सफेद रंग के बैल को काट कर उसका टुकड़ा-टुकड़ा कर खाने एवं बिक्री करने हेतु मांस का टुकड़ा 5 किलो क्षमता वाली 10 अलग-अलग प्लास्टिक की थैलियों कुल लगभग 50 किलो एवं एक प्लास्टिक बोरी में लगभग 40 किलो मांस का टुकड़ा एवं मौके पर बैल का चमड़ा सहित सिंग लगे हुए व बैल के चारो पैर खुर सहित मौके पर पाया गया। उक्त सभी के द्वारा धारा 429 भा.द.वि. एवं छ.ग. कृषि पशु परि. अधि. 2004 की धारा 4, 5, 10 का अपराध घटित करना पाये जाने पर उन्हें अभिरक्षा में लिया गया साथ ही घटना स्थल से कुल लगभग 90 किलो मांस बरामद कर गवाहों की उपस्थिति में जप्त किया गया।
Galaxy: खगोलविदों ने खोजी सबसे पुरानी आकाशगंगा, साढ़े 13 अरब साल अंतरिक्ष में यात्रा करने के बाद पहुंची रोशनी
अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बैल पशु का मांस के लिए वध करना स्वीकार किये तथा घटना में प्रयुक्त आरोपियों के कब्जे से मेमोरेण्ड के आधार पर सनातन लकड़ा से एक नग लोहे का धारदार चाकू तथा सेबेस्टीन तिग्गा से लोहे का धारदार चाकू एवं प्लास्टीक रस्सी, पैकस लकड़ा से लोहे का धारदार चाकू, संतोष लकड़ा से मांस बिक्री करने का नगद रकम 400 रू., लोहे का कुल्हाड़ी एवं मांस रखकर काटने का लकड़ी का चैकोर कुण्डा के साथ उनके द्वारा घटना स्थल पर लाये गये मोटर सायकल सुपर स्पेलेण्डर CG 14 MM 9212 स्कूटी प्लेजर क्रमांक CG 12 L 5195, स्कूटी CG 14 H 0875 एवं स्कूटी मेस्ट्रो CG 14 MP 3865 कुल 04 नग दो पहिया वाहन एवं लगभग 90 किलो गौ मांस (पैर एवं खुर सिंग , चमड़ी सहित) जप्त किया गया आरोपी सदर के विरूद्ध अपराध घटित करना पाये जाने पर उन्हें दिनांक 23.06.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा-2024 पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन परीक्षा परिणाम जारी
विवेचना कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी में उपुअ सुरक्षा विजय सिंह राजपूत, उनि अशोक कुमार यादव, सउनि राजेश यादव , प्र.आर. 352 मनेाज कुमार भगत, प्र.आर. 117 संजय नागवंशी, आर. 601 सुरेश एक्का, आर. 790 सुशील तिर्की,म.आर. 640 मधुरवीणा खाखा, आर. 114 शिवचंद भगत, आर. 325 अनसेलेम, 773 प्रकाश मिंज, आर. संजय साय, सैनिक 41 जोगेन्द्र यादव का विशेष योगदान रहा है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख
Advertisement