होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


kiran singhdev bjp, BJP, bjp Chhattigarhcgnowthiswebteam

पहली तारीख को ही लगा झटका... महंगा हो गया एलपीजी सिलेंडर

Featured Image

admin

Updated At 01 Oct 2024 at 01:30 PM

Follow us on

नेपाल में बारिश-भूस्खलन से 205 की मौत, बिहार में सात तटबंध टूटे, कई गांव डूबे नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2024, अक्टूबर महीने का आज पहला दिन है और इस पहले दिन ही महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. जी हां, मंगलवार को सुबह-सुबह एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है. यानी 1 अक्टूबर 2024 से ऑयल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. हालांकि, इस बार भी एलपीजी सिलेंडर में बढ़ोतरी 19 KG वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में ही की गई है, ऑयल कंपनियों ने 14 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब नई कीमतें भी सामने आ गई हैं. इनके मुताबिक राजधानी दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1691.50 रुपये से बढ़कर अब 1740 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. राज्य में 15 नवंबर से धान खरीदी करने का प्रस्ताव पारित,3100 सौ की दर से 21 क्विंटल खरीदेगी साय सरकार दिल्ली-मुंबई समेत इन शहरों में ये नए रेट IOCL की वेबसाइट पर नजर डालें तो 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें आज 1 अक्टूबर से ही लागू कर दी गई हैं. राजधानी दिल्ली के अलावा अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत सितंबर महीने में 1605 रुपये से बढ़कर 1644 रुपये की गई थी, तो इसे एक बार फिर से बढ़ाकर 1692.50 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा कोलकाता में ये अब तक 1802.50 रुपये में मिल रहा था लेकिन अब ये 1850.50 रुपये का हो गया है. इसके अलावा चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर 1903 रुपये कर दी गई है, जो अब तक 1855 रुपये थी. अब इस राज्य ने लिया बड़ा फैसला: गौमाता को घोषित किया राज्यमाता, सरकार के फैसले की सराहना जुलाई के बाद से कीमतों में लगातार इजाफा 19 किलोग्राम वाले में बीते जुलाई 2024 महीने के बाद से लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां 1 जुलाई 2024 ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने का तोहफा दिया था और राजधानी दिल्ली में इस सिलेंडर के दाम 30 रुपये तक कम हो गए थे. लेकिन अगले ही महीने यानी अगस्त 2024 में 19KG वाला गैस सिलेंडर 8.50 रुपये तक महंगा हुआ था. वहीं सितंबर महीने की पहली तारीख को भी ग्राहकों को झटका लगा था और ये दिल्ली में इसकी कीमत में सीधे 39 रुपये का इजाफा किया गया था. छत्तीसगढ़ को केंद्रीय परिवहन मंत्री से 10,000 करोड़ की सौग़ात, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के DPR को मिली मंजूरी घरेलू सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं एक ओर जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार चेंज देखने को मिला है, तो वहीं दूसरी ओर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों को यथावत रखा हुआ है. केंद्र सरकार ने महिला दिवस पर बड़ी राहत देते हुए 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी थी. इसके बाद Domestic LPG Cylinder के दाम 100 रुपये तक कम हो गए थे. फिलहाल, तब से इन सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर बरकरार है.

Advertisment

image

जरूर पढ़ें

Advertisment