जशपुर पुलिस द्वारा पशु तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही

admin
Updated At: 27 Jun 2024 at 07:48 PM
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस द्वारा निरंतर पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हुये सैंकड़ों मवेशियों को जप्त किया गया है एवं फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया जा रहा है।
दिनांक 22.03.2024 को प्रार्थी टिकेष्वर यादव उम्र 36 साल निवासी दाराखरिका ने थाना नारायणपुर में सूचना दिया कि उक्त दिनांक को 03 व्यक्ति हस्तिनापुर ग्राम से 06 रास मवेशियों को क्रूरतापूर्वक मारते-पीटते हुये झारखंड प्रांत की ओर ले जा रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना स्टाॅफ द्वारा मौके पर जाकर मवेशी हाॅंकने वाले गोकुल चौहान तथा संदीप चौहान को अभिरक्षा में लेकर पशुओं को जप्त किया गया, उन दोनों से पूछताछ करने पर उक्त मवेशी को अस्फाक अंसारी का होना बताया एवं झारखंड प्रांत की ओर ले जाना बताया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में अप.क्र. 25/24 धारा छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी 1-संदीप चौहान उम्र 32 साल निवासी लोधमा थाना कुनकुरी एवं 2-गोकुल कुमार चौहान उम्र 38 साल निवासी हस्तिनापुर को दिनांक 22.03.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। प्रकरण का मुख्य अभियुक्त अस्फाक अंसारी फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को लगाया गया था। मुखबीर की सूचना पर दिनांक 26.06.2024 को दबिश देकर कार्यवाही करते हुये अस्फाक अंसारी को ग्राम खरवाटोली से अभिरक्षा में लिया गया एवं उक्त अपराध में सम्मिलित होना बताया है। *अभियुक्त अस्फाक अंसारी उम्र 28 साल निवासी षिवराजपुर थाना घाघरा जिला गुमला (झारखंड), हाॅल मुकाम खरवाटोली* को दिनांक 26.06.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रार्थी राधेष्याम राम उम्र 58 साल निवासी चटकपुर ने दिनांक 26.06.2024 को थाना नारायणपुर में सूचना दिया कि ग्राम बेने तेतरटोली की ओर से एक मवेशी तस्कर 07 रास मवेशियों को क्रूरतापूर्वक मारते-पीटते झारखंड प्रांत की ओर ले जा रहा है इस सूचना पर तत्काल थाना नारायणपुर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर 07 रास मवेशियों को जप्त कर सुरक्षार्थ रखवाया गया है। ग्रामीणों से पूछताछ करने पर बताये कि मवेशी तस्कर दबाव में आकर वहां से भाग गया। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में अप.क्र. 58/24 धारा छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, प्रकरण के फरार आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस टीम को लगाया गया है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं पशु जप्ती कार्यवाही एवं अस्फाक अंसारी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी नारायणपुर उप निरीक्षक सतीश सोनवानी, प्र.आर. 466 बेलसाजर तिर्की, आर. पूरन पटेल, न.सै. ओमप्रकाश यादव, न.सै. बिरेन्द्र भगत एवं अन्य स्टाॅफ का योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि - *"जिला पुलिस जशपुर द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, अभियान में निरंतर सफलता मिल रही है, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये स्पेशल टीम को लगाया गया है।"*
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा
Advertisement