1 जनवरी 2025 से बदल जाएंगे कई अहम नियम, जानें आपकी जिंदगी और जेब पर क्या पड़ेगा असर

admin
Updated At: 30 Dec 2024 at 09:46 PM
नया साल 2025 बुधवार, 1 जनवरी से शुरू हो रहा है, और इसी दिन से देश में कई अहम नियमों में बदलाव लागू होने वाले हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जिंदगी और उसकी आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा। आइए, जानते हैं कि 1 जनवरी 2025 से कौन-कौन से नए नियम लागू होंगे और पुराने नियमों में क्या बदलाव किए गए हैं।
ये भी पढ़े नए साल का जश्न : इस राज्य में 5 जनवरी तक 24 घंटे मिलेगी शराब, नशे में धुत्त मिले तो कमरे तक छोड़ेगी पुलिस
पेंशन नियमों में राहत
2025 से पेंशनधारकों को बड़ी राहत मिलने वाली है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पेंशन निकासी के नियमों को आसान बना दिया है। अब पेंशनभोगी किसी भी बैंक से अपनी पेंशन राशि निकाल सकेंगे, और इसके लिए अतिरिक्त सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी। यह बदलाव पेंशनभोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा साबित होगा। ये भी पढ़े भारत के लिए WTC फाइनल का रास्ता मुश्किल, मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 184 रन से बड़ी जीतअमेज़न प्राइम मेंबरशिप के नियमों में बदलाव
1 जनवरी 2025 से अमेज़न प्राइम मेंबरशिप के तहत वीडियो स्ट्रीमिंग की सीमाओं में बदलाव होगा। अब एक प्राइम अकाउंट से केवल दो टीवी पर ही प्राइम वीडियो स्ट्रीम किया जा सकेगा। यदि कोई तीसरे टीवी पर स्ट्रीम करना चाहता है, तो उसे अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। पहले यह सुविधा पांच डिवाइस तक उपलब्ध थी। ये भी पढ़े सभी जिलों में बनेंगे भाजपा के नए जिलाध्यक्ष,नए चेहरों को मौका दिया जाएगा, रिपीट नहीँ होंगे पार्टी ने लिया निर्णयफिक्स्ड डिपॉजिट नियमों में बदलाव
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFC) और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (HFC) के फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। 1 जनवरी 2025 से लागू होने वाले इन नियमों के तहत डिपॉजिट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नए प्रावधान किए गए हैं। इनमें जनता से जमा राशि की सुरक्षा, लिक्विड एसेट का एक हिस्सा सुरक्षित रखने और डिपॉजिट बीमा को अनिवार्य बनाने जैसे बदलाव शामिल हैं। ये भी पढ़े RSS प्रमुख भागवत मोहन भागवत ने रायपुर में कहा – प्रकृति अनुकूल आचरण भारतीय जीवन पद्धति का मूलयूपीआई 123पे की ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ी
फीचर फोन उपयोगकर्ताओं के लिए रिजर्व बैंक द्वारा शुरू की गई यूपीआई 123पे सेवा में लेन-देन की सीमा बढ़ा दी गई है। अब इस सेवा के तहत एक बार में 10,000 रुपये तक का लेन-देन किया जा सकेगा, जबकि पहले यह सीमा 5,000 रुपये थी। यह नया नियम 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। ये भी पढ़े नाबालिग बालिका को मुंबई ले जाकर दुष्कर्म करने के फरार आरोपी विक्रांत लकड़ा को जशपुर पुलिस ने दबोचा, भेजा गया जेलकारों के दामों में बढ़ोतरी
अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो जल्द निर्णय लें, क्योंकि नए साल से कारों की कीमतें बढ़ने वाली हैं। 1 जनवरी 2025 से मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, होंडा, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी प्रमुख कंपनियां अपने वाहनों के दामों में 3% तक की बढ़ोतरी करेंगी। इसकी वजह उत्पादन लागत में वृद्धि बताई गई है। नए साल के ये बदलाव हर वर्ग को प्रभावित करेंगे। ऐसे में इन्हें ध्यान में रखते हुए अपने फैसले लें और आर्थिक योजनाएं बनाएं।Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा
Advertisement