इंडियन कॉफी हाउस बिल्डिंग में लगी भीषण आग, पांच करोड़ के नुकसान का अनुमान

admin
Updated At: 11 Nov 2022 at 06:40 PM
NH में स्थित इंडियन कॉफी हाउस की तीन मंजिला इमारत में बीती रात लगी भीषण आग से भूतल पर संचालित रेस्टोरेंट और उपरी दो मंजिलों पर संचालित मॉल पूरी तरह जलकर खाक हो गई। रात करीब 11.30 बजे लगी आग पर काबू पाने में विश्रामपुर, सूरजपुर एवं बैकुंठपुर की फायर ब्रिगेड टीमों को तीन घंटे से अधिक समय लग गया। आग की भयावहता को देखते हुए आसपास की दुकानों को भी खाली करा दिया गया। आगजनी से करीब पांच करोड़ के नुकसान का अनुमान है। सुबह तक आग बुझाने में फायर बिगेड की टीम डटी रही।
सूरजपुर में अंबिकापुर-कटनी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इंडियन कॉफी हाउस में बीती रात करीब 11.30 बजे बिल्डिंग के प्रथम तल पर संचालित इंडिया महासेल मॉल से लोगों ने आग की लपटें एवं धुआं निकलते देखा। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। इंडिया महासेल में प्लास्टिक के सामान एवं कपड़ों के साथ अन्य ज्वलनशील सामान होने के कारण थोड़ी देर में ही आग भयावह हो गई।
आग की सूचना पर पुलिस टीम सूरजपुर नगर पालिका के साथ ही विश्रामपुर एसईसीएल व बैकुंठपुर से फायर बिग्रेड के आठ वाहन मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने के लिए टीम ने पानी की बौझार शुरू की। थोड़ी देर में ही आग नीचे रेस्टोरेंट एवं उपरी मंजिल तक पहुंच गई। ऊपरी मंजिल में इंडिया महासेल के गिफ्ट गैलरी के साथ सजावटी सामान भरे हुए थे। ऊपरी मंजिल में भी आग थोड़ी देर में ही बेकाबू हो गई। फायर ब्रिगेड की टीमों ने करीब तीन घंटे से अधिक समय तक जूझते हुए बेकाबू हुई आग पर किसी तरह काबू पाया, हालांकि आग पूरी तरह से नहीं बुझ सकी, लेकिन आग के फैलने की रफ्तार कम हो गई।
खाली कराई गई आसपास की दुकानें
भयावह आग को देखते हुए पुलिस ने एनएच को बंद कर यातायात को रिंग रोड में डायवर्ट कर दिया था। मौके पर पहुंचे एसडीएम रवि सिंह, एसडीओपी मधुलिका सिंह, डिस्ट्रिक कमांडेंट शेखर बोरवार की टीम ने आसपास के दुकानों में फैलने की आशंका को देखते हुए बगल की दुकानों को खाली कराने का निर्देश दिया। आनन-फानन में इंडियन कॉफी हाउस के बगल में संचालित मंहगीराम-रमेशकुमार कपड़ा दुकान सहित अन्य दुकानों को खाली कराया। लोगों की मदद से दुकानें खाली कर दी गईं। तीन घंटे के प्रयास के बाद जब आग की लपटें बाहर आनी बंद हो गई तो टीम ने राहत की सांस ली।
शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
इंडियन कॉफी हाउस बिल्डिंग में आगजनी का कारण शार्ट सर्किट को माना जा रहा है। काफी हाउस वर्षों से संचालित था व प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट था। आग प्रथम तल में संचालित इंडियन महासेल से शुरू हुई थी। कॉफी हाउस के संचालक के.एन. राजेंद्रन ने बताया कि प्रथम तल में रेस्टोंरेंट का स्टॉफ का निवास है। आग लगने के तुरंत बाद सभी बाहर आ गए थे।
सुबह तक जूझती रही फायर बिग्रेड टीम
आगजनी के बाद फायर ब्रिगेड की टीम सुबह तक आग बुझाने में लगी रही। बिल्डिंग से शुक्रवार दोपहर तक धुआं निकलता रहा। आग में बिल्डिंग में कुछ नहीं बचा है। यहां भयावह आग के कारण बिल्डिंग के कंक्रीट को भी अत्यधिक नुकसान हुआ है। आगजनी में कुल नुकसान करीब पांच करोड़ रुपये तक बताया जा रहा है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख
Advertisement