वकीलों के लिए पांच लाख रुपये के चिकित्सा बीमा को मंजूरी, पेंशन भी दोगुनी की

admin
Updated At: 07 Sep 2024 at 04:15 PM
टीकाकरण की मिलेगी ऑनलाइन जानकारी; गर्भवती महिलाओं-नवजातों के लिए इसी महीने शुरू होगा यूविन पोर्टल
झारखंड कैबिनेट ने शुक्रवार को वकीलों के लिए पांच लाख रुपये के चिकित्सा बीमा को मंजूरी दी। इससे राज्य के लगभग 30000 वकीलों को लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा, कैबिनेट ने 65 वर्ष और उससे अधिक उम्र के अधिवक्ताओं की पेंशन 7000 रुपये से बढ़ाकर 14000 रुपये प्रति माह करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।
चक्रधर समारोह : 7 सितम्बर से शुरू होगा सांस्कृतिक महाकुंभ *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुभारंभ समारोह में होंगे शामिल* *पद्मश्री हेमा मालिनी ‘राधा रास बिहारी नृत्य नाटिका’ पर देंगी प्रस्तुति* *पहले दिन कथक और करमा नृत्य का दिखेगा संगम*
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नए नामांकित अधिवक्ताओं को हर महीने 5000 रुपये का वजीफा देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति को 5000 रुपये की राशि देने के लिए 1.5 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता देने की मंजूरी दी गई।
इसमें कहा गया है कि राज्य कर्मचारियों/सेवानिवृत्तों को प्रदान की जाने वाली झारखंड राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रदान करने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि ट्रस्टी समिति को कुल नौ करोड़ रुपये का कर्मचारी अनुदान भुगतान करने की मंजूरी दी गई।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए यह निर्णय ऐतिहासिक साबित होगा। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'देश में पहली बार....राज्य सरकार अब राज्य के सभी नए अधिवक्ताओं को पांच साल तक मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, ताकि उन्हें शुरुआती दिनों में इस पेशे में बने रहने की ताकत मिल सके। मुझे विश्वास है कि इस फैसले का लाभ उठाकर गरीब परिवारों के युवक-युवतियां भी अब न्याय के मंदिर में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराएंगे। सभी को हार्दिक बधाई एवं जोहार!'
महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि झारखंड अधिवक्ताओं के कल्याण को लागू करने वाला एकमात्र राज्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले साल वकीलों के साथ हुई बैठक में उनसे किये गए वादे को पूरा किया है।
इसके अलावा, कैबिनेट ने करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से आदिवासी छात्रों के लिए छात्रावास के निर्माण समेत कई अन्य फैसले लिए। इसमें 18 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलाओं को राज्य द्वारा संचालित 'झारखंड मुख्यमंत्री मैनिया सम्मान योजना' के तहत कवर करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई, ताकि उन्हें प्रति माह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके। पहले यह योजना केवल उन महिलाओं के लिए लागू थी, जिनकी आयु 21 वर्ष हो चुकी थी।
कैबिनेट ने दुष्कर्म और पोक्सो से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए राज्य सरकार द्वारा वर्तमान व्यवस्था के अनुसार राज्य में विशेष रूप से गठित 22 फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट का संचालन जारी रखते हुए केंद्र प्रायोजित फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट योजना से बाहर निकलने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख
Advertisement