मंत्री टंकराम वर्मा कबीर समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल
admin
Updated At: 19 Jan 2024 at 12:54 AM
छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा आज बलौदाबाजार दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने आम नागरिकों की सुविधा के लिए कार्यालय का विधिवत पूजा-अर्चना कर उद्घाटन किया. इसके बाद मंत्री टंकराम वर्मा कबीर समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए जहां कबीर समाज के लोगों ने उनका परंपरागत रूप से अभिनंदन किया. वहीं छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ की जिला इकाई ने पेंशनर भवन में मंत्री टंकराम वर्मा को सम्मानित किया.
बता दें कि, अपने बलौदाबाजार दौरे के दौरान आम नागरिकों की सुविधा के लिए राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कार्यालय का विधिवत पूजा-अर्चना कर उद्घाटन किया. बात दें कि, बलौदाबाजार के आम नागरिक कार्यालय में उनसे मुलाकात कर सकेंगे. यह कार्यालय बलौदाबाजार कलेक्टोरेट मार्ग स्थित जी-5 क्वार्टर में प्रारम्भ किया गया है. इस मौके पर राजस्व मंत्री के परिवारजन समेत अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.
कबीर पंथ समाज ने किया राजस्व मंत्री का अभिनंदन
बलौदाबाजार दौरे के दौरान राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा कबीर समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जहां, इस अवसर पर कबीर समाज के पदाधिकारियों ने राजस्व मंत्री का परंपरागत रूप से अभिनंदन और सम्मान किया। इस दौरान मंत्री टंकराम ने सम्बोधन में संत कबीर की शिक्षाओं को याद करते हुए कहा कि, संत कबीर के संदेश युगों-युगों तक समाज को नई दिशा और मार्गदर्शन देते रहेंगे। समाज को जागरूक करने में और सामाजिक बुराईयों को दूर करने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि, संत फक्कड़ होते थे, वे अपना जीवन समाज और राष्ट्र को समर्पित कर देते थे. कबीर दास उनमें से एक ऐसे ही संत थे. उनकी रचनाओं में जीवन का यथार्थ दर्शन छिपा होता था. उन्होंने सामाजिक वातावरण में फैली बुराईयों पर कड़ा प्रहार कर समाज को जागरूक किया. उनके संदेश युगों-युगों तक प्रासंगिक रहेंगे. हमें उनके संदेशों को आत्मसात करने की जरूरत है. इस मौके पर राजस्व मंत्री वर्मा संत कबीर साहेब की आरती में शामिल हुए और आशीर्वाद लिया. बता दें कि,कार्यक्रम में कबीर पंथ समाज बलौदाबाजार-भाटापारा के सभी पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे.
छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ ने मंत्री टंक राम वर्मा का किया सम्मान
छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ बलौदाबाजार इकाई द्वारा आज बलौदाबाजार जिला मुख्यालय स्थित पेंशनर भवन में राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा का सम्मान किया गया.
इस मौके पर बलौदाबाजार नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल,पूर्व पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, नंदकुमार साहू, शिक्षाविद खोड़स राम कश्यप,श्री टेसू लाल धुरंधर, विजय केसरवानी, छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ संरक्षक एस एम पाध्ये, जिला अध्यक्ष जामवंत वर्मा, सचिव भूषण बंजारे, तहसील अध्यक्ष तरन ठाकुर, सचिव जे पी धुरंधर सहित बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के सदस्य गण उपस्थित रहे.
शासन ने की मंत्री टंकराम वर्मा के OSD की नियुक्ति
राज्य शासन ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद में पदस्थ सहायक प्राध्यापक डॉ. बी. रघुकुमार को खेलकूल एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंक राम वर्मा का विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) नियुक्त किया है. यह आदेश छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के सयुक्त सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, पी.एस. ध्रुव ने जारी किया है.