छत्तीसगढ़ में हेल्थ सेक्टर को मिला 'उद्योग' का दर्जा: : दूरस्थ अंचलों में खुलेंगे आधुनिक अस्पताल,बेहतर टेक्नोलॉजी से इलाज में आएगा सुधार, दूसरे राज्यों पर निर्भरता होगी कम

Sameer Irfan
Updated At: 20 May 2025 at 11:34 AM
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने हेल्थ सेक्टर को उद्योग का दर्जा देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जिससे प्रदेश के दूरवर्ती क्षेत्रों में बड़े और आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल खोलने का रास्ता अब और आसान हो गया है। इससे मरीजों को रियायती दर पर आधुनिक इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी, वहीं मेडिकल टूरिज्म को भी बल मिलेगा।
Advertisement

राज्य सरकार की नई नीति के तहत 38 बिस्तरों से अधिक क्षमता वाले निजी अस्पताल खोलने पर 35 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी। सरगुजा और बस्तर जैसे पिछड़े अंचलों में 50 प्रतिशत और रायपुर, दुर्ग व बिलासपुर जैसे विकसित क्षेत्रों में 35 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी। इस प्रस्ताव को राज्य कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही गजट नोटिफिकेशन जारी कर इसे लागू किया जाएगा।
रामकृष्ण हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे ने कहा कि सब्सिडी योजना से अस्पतालों की लागत कम होगी और इससे बची राशि से प्रबंधन बेहतर टेक्नोलॉजी और उपकरण उपलब्ध करा सकेगा। इससे इलाज की गुणवत्ता में सुधार होगा और मरीजों को सस्ती दरों पर आधुनिक उपचार मिल सकेगा।
सुविधाओं में होगा विस्तार
मेडिशाइन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सुशील शर्मा का कहना है कि नई नीति के लागू होने से अस्पताल खोलना आसान होगा और इससे मरीजों को नई मशीनों और सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इलाज संबंधी आधुनिक संसाधनों में निवेश बढ़ेगा।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि प्रदेश में सरकारी और निजी दोनों सेक्टर में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। सब्सिडी नीति के जरिए दूरस्थ अंचलों में अस्पतालों की संख्या बढ़ेगी, जिससे गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दूसरे राज्यों की dependency कम होगी।
छोटे-बड़े सभी अस्पतालों को मिलना चाहिए लाभ
छत्तीसगढ़ एएचपीआई के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने मांग की है कि इस सब्सिडी का लाभ छोटे और मध्यम आकार के अस्पतालों को भी दिया जाए ताकि पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो सकें। उनका कहना है कि यह नीति रोजगार सृजन और मेडिकल टूरिज्म दोनों को बढ़ावा देगी।
मेडिकल टूरिज्म को मिलेगा नया आयाम
रायपुर आईएमए के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सोलंकी ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अस्पतालों की संख्या बढ़ने से प्रदेश मेडिकल टूरिज्म का नया हब बन सकता है। इससे स्थानीय युवाओं को स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे और प्रदेश के दूरवर्ती अंचलों तक आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सकेंगी।
हेल्थ सेक्टर को उद्योग का दर्जा देने का यह फैसला छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं के आधुनिकीकरण और विस्तार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। आने वाले समय में यह नीति राज्य को मेडिकल हब बनाने की संभावनाओं को साकार करेगी।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

Corona : : क्या भारत में भी आने वाली है कोरोना की नई लहर? हालात पर एक नजर

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन
Advertisement