300 से ज्यादा उड़ानें हुईं प्रभावित हवा में चक्कर काटते रहे विमान फ्लाइट्स पर पड़ी कोहरे की मार

admin
Updated At: 19 Nov 2024 at 01:21 AM
नई दिल्ली ,से जुड़ी उडा़नों पर सोमवार पूरे दिन घने कोहरे का असर साफ देखा गया। आलम यह रहा कि करीब 300 उड़ानें अपने तय समय से न्यूनतम आधे घंटे के विलंब से या तो रवाना हुई या फिर पहुंची।सबसे बुरा हाल सुबह तब देखा गया, जब अलग-अलग दिशाओं से नई दिल्ली के आसमान में लैडिंग की तैयारी कर रहे विमानों को डाइवर्ट कर जयपुर व लखनऊ में लैंडिंग के निर्देश दिए गए। सुबह पौने नौ बजे से सवा तीन बजे के बीच एक के बाद एक 11 उड़ानों को डाइवर्ट किया गया, जिनमें दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल थीं।
आईजीआई एयरपोर्ट से प्रस्थान की उड़ानों में औसतन 51 मिनट विलंब की स्थिति रही। पिछले सात दिनों से इसकी तुलना करें तो यह औसत अन्य दिनों के मुकाबले सर्वाधिक है। आगमन में भी विलंब की स्थिति रही, लेकिन आगमन में प्रस्थान के मुकाबले काफी कम विलंब रहा।औसत विलंब करीब पांच मिनट का दर्ज किया गया। आमतौर पर आगमन में विलंब की स्थिति बहुत ही कम देखी जाती है। ऐसे में यह औसत भी काफी अधिक माना जाएगा।
सुबह जिन 11 उड़ानों में 10 उड़ानों को जयपुर के लिए डाइवर्ट किया गया, उनमें एयर इंडिया की दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल थीं। इनमें एक वॉशिंगटन तो दूसरी पेरिस से आ रही थी। डाइवर्जन के बाद मौसम सही होने पर इन्हें जयपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
डाइवर्ट की गई अन्य उड़ानों में एयर इंडिया की ही अहमदाबाद, इंदौर, बंगलुरु, पुणे, धर्मशाला, वियजवाड़ा की उड़ानें शामिल रहीं। साथ ही स्पाइसजेट की बंगलुरु व अकासा की पुणे से आ रही उड़ान को भी डाइवर्ट किया गया। एक अन्य जिसे डाइवर्ट किया गया, वह अकासा की मुंबई से आ रही उड़ान थी। इसे लखनऊ डाइवर्ट करना पड़ा।मौसम व कुछ अन्य तकनीकी कारणों से करीब एक दर्जन उड़ानों को रद किया गया। इनमें मुंबई, बंगलुरु, लखनऊ, कुल्लू, शिलॉन्ग, अमृतसर, धर्मशाला, पटना व हैदराबाद की उड़ानें शामिल रहीं।
घने कोहरे का दौर शुरू होते ही अगर ऐसा हाल है तो आने वाले समय में क्या होगा, यह सोचा जा सकता है। आखिर इसकी वजह क्या है। दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को लैंडिंग व टेकऑफ के समय सारिणी पर गौर करेंगे तो आपको इसका उत्तर आसानी से मिल जाएगा। जिन उड़ानों को डाइवर्ट कर जयपुर भेजा गया है, उनकी आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए जो समय निर्धारित है, उस समय के आसपास कई विमानों की लैंडिंग व टेकऑफ की गई है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा
Advertisement