केमिकल फैक्ट्री में एक के बाद एक हुए कई विस्फोट, एक की मौत, 4 झुलसे
admin
Updated At: 19 Jan 2024 at 12:50 AM
Chemical Factory Fire: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर MIDC में एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है. जिससे फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. हादसे में एक की मौत हो गई है. जबकि 4 झुलस लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के अनुसार, ठाणे की केमिलक फैक्ट्री में गुरुवार तड़के 4.30 बजे एक के बाद एक कई धमाके हुए और आग फैल गई. नगर निगम के आपदा सेल के मुताबिक इस भीषण हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हुए हैं. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.कुलगांव-बदलापुर फायर सर्विस के चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि फैक्ट्री खारवई एमआईडीसी इलाके में बनी है. यहां की एक यूनिट में एक के बाद एक कई धमाके होने से भयंकर आग लग गई है, जिसे 2 घंटों की कड़ी मेहनत के बाद बुझाया जा सका है.