पर्दे पर खूब जमी जोड़ी,रेखा-जया ही नहीं इन अभिनेत्रियों के साथ भी इश्क फरमा चुके हैं अमिताभ

admin
Updated At: 10 Oct 2022 at 11:08 PM
अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का शहंशाह कहा जाता है, जिन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में साल 1968 में रिलीज हुई फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से अपनी शुरुआत की थी। अभिनेता 11 अक्तूबर को अपना 80वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। उन्हें बॉलीवुड में आए 50 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। इन वर्षों में अमिताभ बच्चन ने एक से एक हिट फिल्म दी, जिसमें 'डॉन', 'दीवार', 'मर्द', 'कुली', 'शराबी', 'शोले', 'कभी खुशी कभी गम' और 'बागबान' समेत कई फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में अभिनेता की एक्टिंग के साथ-साथ को-एक्ट्रेस संग उनकी केमिस्ट्री पर भी फैंस का ध्यान जरूर गया है। बिग बी ने बॉलीवुड की कई हिट अभिनेत्रियों के साथ स्क्रीन पर रोमांस किया है। आइए आपको बताते हैं कि फैंस के बीच किस अभिनेत्री के साथ उन्हें पसंद किया गया।

इस लिस्ट में जीनत अमान का नाम सबसे ऊपर है। अमिताभ और जीनत ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है, जिसमें 'डॉन', 'लावारिस', 'दोस्ताना' और 'राम बलराम' जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में सबसे ज्यादा हिट 'लावारिस' रही। उस जमाने में इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी।

अमिताभ बच्चन और परवीन बाबी भी एक साथ कई फिल्मों में नजर आए हैं और दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते थे। साल 1975 में रिलीज हुई ‘दीवार’ में अमिताभ बच्चन और परवीन बाबी की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था। इसके अलावा, दोनों को एक साथ अमर अकबर एंथोनी, शान और खुद्दार जैसी फिल्मों में देखा गया था।

अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की जोड़ी भी बड़े पर्दे पर हिट रही है। हिंदी सिनेमा को पसंद करने वाले दर्शकों में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे दोनों की फिल्म ‘बागबान’ के बारे में नहीं पता होगा। माता-पिता के रोल में भी फिल्म में अमिताभ और हेमा छा गए थे। इसके अलावा, वे दोनों 'शोले', 'बागबान', 'अंधा कानून' और 'बाबुल' एक साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं।

यह लिस्ट रेखा के नाम के बिना पूरी हो नहीं सकती है। एक समय पर रेखा और अमिताभ हिंदी सिनेमा की हिट जोड़ी थे। दोनों ने एक साथ 'खून पसीना', 'गंगा की सौगंध', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'मिस्टर नटवरलाल', 'सुहाग' और 'राम बलराम' जैसी दमदार फिल्मों में काम किया है। दोनों की फिल्मों को आज भी दर्शक बेहद चांव से देखते हैं।

अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है। दोनों पहली बार साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘जंजीर’ में दिखे थे, जो ब्लॉकबस्टर रही। इसके अलावा इन दोनों सितारों की जोड़ी कभी खुशी कभी गम, और चुपके चुपके जैसी अन्य कई बड़ी फिल्मों में भी नजर आई थी।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा
Advertisement