ओम बिरला चुने गए लोकसभा स्पीकर, पीएम मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आसन तक पहुंचाया

admin
Updated At: 26 Jun 2024 at 05:23 PM
नया शिक्षा सत्र शुरू : कहीं छत उजड़े, तो कहीं शिक्षक ही नही, एक शिक्षक के भरोसे है हजारों स्कूल, फिर भी प्रवेश उत्सव मनाने की तैयारी जोरों पर, ऐसा है प्रदेश के स्कूलों का हाल, पढ़िए समीर इरफ़ान की रिपोर्ट
आज (बुधवार, 26 जून को) ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर चुन लिया गया। ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित हुआ। सभी NDA सांसदों ने ओम बिरला का समर्थन किया। प्रोटेम स्पीकर भतृहरि महताब ने ओम बिरला को स्पीकर पद की शपथ दिलाई। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा।
साय सरकार का बड़ा फैसला, किसानों के लिए शुरू होगी एग्रीस्टैक योजना, मिलेगी यह सुविधाएं
पीएम मोदी और राहुल गांधी ने आसन तक पहुंचाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को स्पीकर के आसन तक ले कर गए। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी उनके साथ मौजूद रहे। सत्र शुरू होने से ठीक पहले संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्षी सांसदों से लोकसभा स्पीकर चुनाव नहीं लड़ने की अपील की। विपक्ष ने उनकी इस अपील को मान लिया और ध्वनि मत प्रस्ताव में हिस्सा नहीं लिया।
दो कारों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो डाक्टरों की दर्दनाक मौत हो गई
मौजूदा संसद सत्र हंगामों से भरा हुआ है। पहले दिन जहां विपक्षी सांसद संविधान की प्रति लेकर सदन पहुंचे। वहीं, सत्र के दूसरे दिन भी सदन के अंदर जबरदस्त नारेबाजी हुई। लोकसभा स्पीकर पद के लिए भी पक्ष विपक्ष में ठन गई। कांग्रेस ने लोकसभा स्पीकर पद का समर्थन देने के लिए डिप्टी स्पीकर चुनने की शर्त रखी। बीजेपी ने इस शर्त को मानने से इनकार कर दिया। इससे विपक्ष बिफर गया। NDA के स्पीकर उम्मीदवार ओम बिरला के खिलाफ के. सुरेश को चुनाव मैदान में उतार दिया।
1 जुलाई से मोबाइल-ईमेल से दर्ज होगी रिपोर्ट:3 दिन में साइन करना जरूरी; देश के किसी भी थाने में कराई जा सकेगी FIR
टीएमसी करेगी कांग्रेस कैंडिडेट का समर्थन
ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीमएसी पार्टी ने लोकसभा स्पीकर पद के लिए कांग्रेस के कैंडिडेट के सुरेश का समर्थन करने का ऐलान किया है। अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में टीएमसी सांसदों की बैठक में इस बात का फैसला लिया गया। इससे पहले ममता बनर्जी ने कांग्रेस की ओर से लोकसभा स्पीकर पद के लिए मनमाने ढंग से के सुरेश का नाम तय करने पर नाराजगी जाहिर की है। टीएमसी संसदीय दल ने बुधवार सुबह इस पर चर्चा करने के लिए बैठक की। इधर टीएमसी सांसदों ने कहा है कि पार्टी के सांसद किसके पक्ष में वोटिंग करेंगे इसका फैसला पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी करेंगी।
राहुल गांधी और ममता बनर्जी की हुई बात
राहुल गांधी ने बुधवार की सुबह टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी से राहुल गांधी ने फोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक बात हुई। टीएमसी ने अपने सभी सांसदों को सुबह 10.40 बजे पुराने संसद भवन पहुंचने के लिए कहा है। टीएमसी की बैठक अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में हुई। इसमें पार्टी के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और कल्याण बनर्जी समेत कई और सांसद मौजूद रहे।
राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष होंगे
कांग्रेस ने टीडीपी और जेडीयू से की अपील
कांग्रेस के सांसद मनिकम टैगोर ने बुधवार की सुबह टीडीपी और जेडीयू के सांसदों से के सुरेश के पक्ष में वोट करने की अपील की। टैगोर ने कह कि के सुरेश दक्षिण भारत के एक दलित नेता हैं। वह आठ बार के सांसद हैं। मौजूदा समय में उन्हें समर्थन की जरूरत है। इसलिए सामाजिक न्याय के साथ आएं और सुरेश को वोट दें।
शिक्षक पात्रता परीक्षा में गड़बड़ी, दोषियों पर कार्यवाही एवं परीक्षार्थियों को परीक्षा का अवसर दिया जाये – भूपेश बघेल
लोकसभा स्पीकर पद के लिए हुई वोटिंग
आज संसद में लोकसभा स्पीकर पद के लिए वोटिंग हुई। सुबह 11 बजे से वोटिंग हुई। प्रोटेम ने ध्वनी मत से प्रस्ताव पारित किया। इससे पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने सांसदों को व्हीप भी जारी किया था। पक्ष और विपक्ष दोनों ने ही अपने सांसदों को सदन में मौजूद रहने को कहा था। अब तक 7 सांसदों ने शपथ नहीं ली है। ऐसे सांसद लोकसभा स्पीकर पद के लिए होने वाली वोटिंग में हिस्सा नहीं ले सके। वहीं, टीएमसी ने कांग्रेस के स्पीकर पद के कैंडिडेट के चयन पर नाराजगी जाहिर की है।
संकल्प जशपुर में विद्यार्थियों को पुणे की प्रतिष्ठित प्राइम एकेडमी द्वारा जेईई और नीट की कराई जाएगी निःशुल्क तैयारी
संख्या बल में NDA का पलड़ा भारी
लोकसभा में एनडीए के पास 293 सांसदों का समर्थन हैं। ऐसे में इसके पास स्पष्ट बहुमत है। वहीं, इंडिया गठबंधन के पास 233 सांसद हैं। निर्दलीय सांसद समेत 16 दूसरे MP भी हैं, जो स्पीकर वोटिंग में शामिल होंगे। चुनाव सदन में उपस्थित सदस्यों के साधारण बहुमत से होगा। कुल मिलाकर भी विपक्ष के समर्थन का आंकड़ा 249 ही होता है, ऐसे में ओम बिरला का स्पीकर चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। अगर बिरला जीतते हैं, तो वे BJP के पहले नेता होंगे जो दूसरी बार स्पीकर बनेंगे। कांग्रेस के बलराम जाखड़ भी दो बार स्पीकर रह चुके हैं।
शराब खरीदी का नियम बदला, बीजेपी सरकार ने हाईकोर्ट में केविएट दायर की
विपक्ष के पास नहीं है पर्याप्त संख्या बल
विपक्ष के पास पर्याप्त संख्या बल नहीं है, जिससे डिप्टी स्पीकर पद भी NDA के खाते में आना तय है। भाजपा इस पर विचार कर रही है कि वह डिप्टी स्पीकर नियुक्त ही न करे या किसी सहयोगी दल को यह पद दे दे। संसद सत्र के दूसरे दिन भी सांसदों को शपथ दिलाई गई। अब तक 535 (कुल 542) सदस्यों ने लोकसभा की सदस्यता ली है। 7 सांसद अब भी शपथ नहीं ले सके हैं, जिनमें कुछ जेल में हैं और कुछ अन्य कारणों से अनुपस्थित रहे।
तीसरी बार मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर BJP 27 जून से 14 जुलाई तक होंगे हर विधानसभा में मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम करेगी
शपथ ग्रहण के दौरान सांसदों ने लगाए नारे
संसद सत्र के दूसरे दिन भी सांसदों के शपथ ग्रहण की चर्चा रही। राहुल गांधी ने शपथ के दौरान 'जय हिन्द' और 'जय संविधान' का नारा लगाया। AIMIM के सांसद ने 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाया, जबकि भाजपा के सांसद ने 'जय हिन्दू राष्ट्र' का नारा लगाया। अयोध्या से सपा सांसद ने शपथ के दौरान 'जय अयोध्या, जय अवधेश' का नारा लगाया। अरुण गोविल ने संस्कृत में शपथ ली। सांसद शांभवी शपथ याद कर संसद पहुंची थीं। वहीं, हेमा मालिनी ने राधे-राधे से शपथ की शुरुआत की।
10वीं-12वीं के छात्रों के लिए सुनहरा मौका : माशिम ने जारी की दूसरी परीक्षा तिथि, 7059 स्टूडेंट्स ने किया आवेदन
राहुल गांधी बने विपक्ष के नेता
संसद सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता चुना गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद यह घोषणा की गई। राहुल गांधी अपने 20 साल के राजनीतिक करियर में पहली बार कोई संवैधानिक पद संभालेंगे। वे इस पद पर रहने वाले गांधी परिवार के तीसरे सदस्य होंगे। इससे पहले उनके पिता राजीव गांधी और मां सोनिया गांधी भी इस पद पर रह चुके हैं।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा
Advertisement