होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


kiran singhdev bjp, BJP, bjp Chhattigarhcgnowthiswebteam

बाबा भगवान राम ट्रस्ट का चक्षु अभियान पुनः प्रांरभ

Featured Image

admin

Updated At 13 Jan 2025 at 11:35 PM

Follow us on

महाकुंभ 2025 का शुभारंभ: देश-विदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे प्रयागराज, सुरक्षा और प्रबंधन के विशेष इंतजाम, जानें महाकुंभ का महत्व जशपुरनगर बाबा भगवानराम ट्रस्ट ब्रम्हनिष्ठालय सोगड़ा के वर्तमान अध्यक्ष पूज्य पूज्यपाद गुरूपद संभव राम जी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के वृद्ध जनों आदि के लिए प्रारंभ कराये गये चक्षु अभियान के अंतर्गत किये जाने वाले नेत्र चिकित्सा शिविर का इस वर्ष का प्रथम शिविर रविवार दिनांक 12.01. 2025 को ग्राम पैकू विकाखण्ड जशपुर जिला- जशपुर के माध्यमिक शाला में आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 468 मरीजों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की गयी। जिनमें 266 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर 190 मरीजों को ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क पावर वाले चश्में वितरित किये गये वही अन्य रोगों के 201 मरीजों का परीक्षणोपरांत निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान की गयी। शिविर में लगभग 75 मरीजो का ब्लड शुगर आदि की भी जांच की गयी। मरीजों का नेत्र परीक्षण सविता नन्दे जशपुर एवं सुनील एक्का, गुमला द्वारा किया गया। अन्य रोगों के लिए डॉ राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक जशपुर ने अपनी सेवाये प्रदान की। प्रदेश में होने वाली है शराबबंदी, शौकीनों के लिए बड़ा अपडेट, जानें मुख्यमंत्री ने क्यों दिए शराबबंदी संकेत आखिर क्यों मनाया जाता हैं छेरछेरा क्या हैं छेरछेरा मांगने की परंपरा एक क्लिक में जानें सबकुछ… शिविर का शुभांरभ प्रातः 10.30 बजे ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी एवं ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष पूज्यपाद गुरूपद संभव राम के चित्र पर पूजन आरती पश्चात नारियल फोड़कर किय गया। तत्पश्चात मरीजो का परीक्षण प्रांरभ हुआ जो साय 4.30 तक चलता रहा। शिविर में ग्राम पैकू के आस-पास के ग्रामों सारडीह, झिलिंग, किलिंग पतराटोली, रातामाटी आदि से आए मरीज उपस्थित थे। इस शिविर में ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद वृद्धजनों के बीच कम्बल का भी वितरण किया गया। आखिर क्यों मनाया जाता हैं छेरछेरा क्या हैं छेरछेरा मांगने की परंपरा एक क्लिक में जानें सबकुछ… लॉस एंजिलिस में भयावह हालात: 14000 कर्मी-84 विमान और 1354 दमकल गाड़ियां, फिर भी नहीं बुझ रही आग, जानें सब कुछ शिविर को सफल बनाने में प्रवीण कुमार सिन्हा, संकुल समन्वयक, जशपुर कमल दूबे लेखापाल सर्वशिक्षा अभियान जशपुर विरेन्द्र सिन्हा, सहायक कार्यक्रम समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान जशपुर सत्यम सिंह नायक, संकुल समन्वयक, जशपुर ललिता भगत प्रधान पाठक माध्यमिक शाला पैंक के साथ-साथ श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा गुमला के अजय प्रसाद, आश्रम कुमार, संजय महापात्र, अजय सिन्हा, कृष्ण कुमार गुप्ता, मोहन जी. मुन्ना जी. एवं गम्हरिया आश्रम के सत्येन्द्र सिंह (मामा) संतोष मिश्र, संजय अखौरी, अखिलेश यादव, शंकर यादव, वेद प्रकाश तिवारी, आकाश उरांव, आशीष उरांव, प्रवीन्द्र कुमार सिंन्हा, सौम्या अखौरी आदि का विशेष योगदान रहा। भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, लोहे की छड़ ले जा रहे ट्रक और टेम्पो की टक्कर; कई हताहत यहां से कोई नहीं लड़ना चाहता है चुनाव! जीतने वाले की हो जाती रहस्यमयी तरीके से मौत, महिला जीते तो होती है ऐसी घटना इसी क्रम में ट्रस्ट का अगला शिविर दिनांक 19.01.2025 को शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला अलोरी विकासखण्ड मनोरा जिला जशपुर में प्रस्तावित है। पौष पूर्णिमा के अवसर पर शाही स्नान के साथ महाकुंभ का शुभारंभ, संगम पर भक्ति गीतों की बयार

Advertisment

image

जरूर पढ़ें

Advertisment