एक ही दिन में डिलीवर किए गए 200 से ज्यादा टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और रेंज

admin
Updated At: 15 Nov 2022 at 02:41 AM
दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने 13 नवंबर को दिल्ली में अपने ग्राहकों को नए अपग्रेडेड TVS iQube (टीवीएस आईक्यूब) इलेक्ट्रिक स्कूटरों की 200 यूनिट्स हैंडओवर कीं। कंपनी को बाजार से निरंतर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है क्योंकि बिजली की कम दरों और सरकार की प्रगतिशील नीतियों के चलते दिल्ली में ईवी अडॉप्शन तेजी से बढ़ रहा है। टीवीएस मोटर ने लॉन्च के बाद से शहर में ई-स्कूटर की 2000 से ज्यादा यूनिट्स डिलीवर की जा चुकी हैं, जिनमें लेटेस्ट ईवी भी शामिल है। 'मेगा डिलीवरी इवेंट' के दौरान एक ही दिन में 200 से ज्यादा स्कूटर डिलीवर किए गए। इनमें TVS iQube और iQube S वैरिएंट शामिल हैं। जो एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर की रेंज देते हैं।

दोपहिया निर्माता ने इस साल की शुरुआत में देश में आईक्यूब इलेक्ट्रिक सीरीज की नई रेंज को तीन अवतारों - आईक्यूब, आईक्यूब एस और आईक्यूब एसटी में लॉन्च किया था। ई-स्कूटर को 11 रंगों और तीन चार्जिंग ऑप्शंस में उपलब्ध कराया गया है।

iQube और iQube S की कीमत क्रमशः 99,130 रुपये और 1,04123 रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली-एनसीआर, फेम II और राज्य सब्सिडी सहित) हैं। ये वैरिएंट 3.4 kWh की टीवीएस मोटर डिजाइन की गई बैटरी स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं और एक बार फुल चार्ज पर 100-किमी ऑन-रोड रेंज देने में सक्षम हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7-इंच का टीएफटी डिस्प्ले, एचएमआई कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग जैसे फीचर मिलते हैं।

टॉप-ऑफ-द-लाइन TVS iQube ST वैरिएंट में टीवीएस मोटर द्वारा डिजाइन किया गया 5.1 kWh बैटरी पैक मिलता है। यह एक बार फुल चार्ज करने पर 140-किमी की ऑन-रोड रेंज देने का दावा करता है। iQube ST की कीमत का एलान होना अभी बाकी है। हालांकि कंपनी ने पहले से ही 999 रुपये की कीमत पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।

टीवीएस का दावा है कि नए आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को शहर और उसके आसपास नियमित रूप से आने-जाने के लिए हर हफ्ते दो बार चार्ज करने की जरूरत होती है। जिसकी वजह से इसे चलाने का खर्च प्रति दिन 3 रुपये है। दोपहिया निर्माता iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए तीन अलग-अलग चार्जिंग विकल्प पेश कर रहा है, जो हैं - 650W चार्जर, 95W चार्जर और 1.5kWh चार्जर। आईक्यूब एसटी के बैटरी पैक को एक रेगुलर चार्जर से पांच घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। टीवीएस का दावा है कि इसे फुल चार्ज होने में करीब सात घंटे का समय लगता है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा
Advertisement