पीएम मोदी G20 सम्मेलन के लिए ब्राजील पहुंचे

admin
Updated At: 18 Nov 2024 at 10:57 PM
अमेरिका ,तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में सोमवार (18 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील पहुंचे, जहां वे G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. नाइजीरिया की सफल यात्रा के बाद मोदी दक्षिण अमेरिका पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति बोला अहमद टिनूबू से द्विपक्षीय वार्ता की और भारतीय समुदाय से बातचीत की.
PM मोदी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट में कहा, “मैं G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंच गया हूं. मैं शिखर सम्मेलन में होने वाले विचार-विमर्श और विश्व के विभिन्न नेताओं के साथ सार्थक वार्ता करने का इंतजार कर रहा हूं.” भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ, प्रधानमंत्री मोदी जी-20 ‘ट्रोइका’ (वर्तमान, पूर्ववर्ती और अगले G-20 अध्यक्ष) के सदस्य के रूप में 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके अलावा, तीनों देश जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी में एक दूसरे के साथ काम करते हैं. रियो डी जेनेरियो में 18 नवंबर से 19 नवंबर तक होने वाले शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और उनके अमेरिकी समकक्ष जो बाइडेन भी भाग लेंगे. इस यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में, प्रधानमंत्री मोदी 50 से अधिक वर्षों में पहली बार गुयाना की यात्रा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नाइजीरिया में कहा, “इस वर्ष ब्राजील ने भारत की विरासत को आगे बढ़ाया है. मैं ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के हमारे दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए सार्थक चर्चाओं की आशा करता हूं. मैं इस अवसर पर कई अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान भी करूंगा,” शिखर सम्मेलन की सबसे बड़ी उपलब्धि पिछले साल भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान हुई थी, जिसमें 55 देशों के अफ्रीकी संघ को जी-20 के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया था, साथ ही यूक्रेन संघर्ष पर गंभीर मतभेदों को दूर करते हुए नेताओं की घोषणा तैयार की गई थी. नाइजीरिया की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को देश का राष्ट्रीय पुरस्कार ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर (GCON) से सम्मानित किया गया, जिससे वह विदेश से इस सम्मान पाने वाले दूसरे विदेशी गणमान्य व्यक्ति बन गए. यह देश का 17वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है. 1969 में GCON से सम्मानित एकमात्र विदेशी व्यक्ति अब तक ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाइजीरिया यात्रा 17 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा पश्चिम अफ्रीका की यात्रा थी.Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख
Advertisement