पीएम मोदी 13 दिसंबर को करेंगे महाकुंभ का शुभारंभ, SPG और PMO की टीम ने डाला डेरा; ये है मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम

admin
Updated At: 10 Dec 2024 at 05:01 PM
महाकुंभ , का औपचारिक शुभारंभ करने 13 दिसंबर को तीर्थराज आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर अब तैयारियां अंतिम दौर में हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पीएमओ की टीम सोमवार को प्रयागराज आ गई। सर्किट हाउस में जिला प्रशासन और मेला प्रशासन तथा पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर पीएमओ के अफसर कार्यक्रम स्थल पर हो रही तैयारियों का भी जायजा लिया। वहीं, शाम को एसपीजी की एक टीम भी आ गई। पीएमओ की टीम अब प्रधानमंत्री के कार्यक्रम तक यहीं रहेगी। मंगलवार को सुबह 10:30 बजे एसपीजी के अफसर स्थानीय पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग (एएसएल) की महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। युवक ने घर में घुसकर पति-पत्नी की तलवार से काटा…, दोहरे हत्याकांड के बाद पूरे गांव में सनसनी
प्रधानमंत्री का महाकुंभ नगर में लगभग तीन घंटे 15 मिनट का कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रस्तावित प्रोटोकॉल के मुताबिक, दोपहर में लगभग 11.30 बजे वह बमरौली एयरपोर्ट पर आएंगे। वहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्री व प्रदेश सरकार के मंत्री उनका स्वागत करेंगे। फिर हेलीकाप्टर से प्रधानमंत्री 11.50 बजे अरैल पहुंचेंगे, जहां से कार से वीवीआईपी घाट अरैल पहुंचेंगे। वहां से निषादराज मिनी क्रूज से वह किला घाट वीआइपी घाट और फिर 12.10 बजे अक्षयवट व हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे।
इसके बाद 12.40 बजे संगम नोज पहुंचेंगे, जहां पर त्रिवेणी पूजन करेंगे। लगभग आधा घंटा तक गंगा की पूजा व आरती के बाद वह एक बजकर 15 मिनट पर जनसभा स्थल पहुंच जाएंगे। वहां लगभग एक घंटा 15 मिनट रहेंगे। फिर उसी रूट से बमरौली एयरपोर्ट जाएंगे। दोपहर बाद दो बजकर 45 मिनट पर वह दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। जनसभा में प्रधानमंत्री महाकुंभ से संबंधित लगभग सात हजार करोड़ रुपये की 532 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही शृंगवेरपुर धाम में निर्मित निषादराज पार्क का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की कमान खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाला है। सीएम योगी की पूरे कार्यक्रम पर नजर है। वह रोज शाम को तैयारियों का अपडेट ले रहे हैं। तैयारियों का वीडियो उन्हें मेला प्रशासन की ओर से रोज भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री सात दिसंबर को यहां आकर तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। अब वह 11 दिसंबर को फिर आ सकते हैं। उनके 11 दिसंबर के दौरे को लेकर जिला प्रशासन व मेला प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री इस बार पीएम के जनसभा स्थल, संगम पर पूजन स्थल का निरीक्षण कर सकते हैं।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख
Advertisement