थाना प्रभारी और तहसीलदार सस्पेंड: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कार्रवाई

admin
Updated At: 16 Jul 2024 at 03:02 AM
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा आज बालोद जिले के दौरे पर रहे जहां पर उन्होंने मौके पर ही शिकायतों के चलते कड़ी कार्रवाई करते हुए बालोद जिले के गुरूर थाना प्रभारी दिनेश कुर्रे को लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने के मामले में सस्पेंड किया वहीं देवी के तहसीलदार नीलकंठ जन बंधु को लेनदेन के मामले में सस्पेंड कर दिया यह शिकायत आज स्थानीय लोगों ने गृह मंत्री के सामने रखी थी आपको बता दें कि थाना प्रभारी दिनेश कुमार कुर्रे को लेकर काफी सारी शिकायत है गृह मंत्री के सामने रखी गई है वहीं कुछ आरक्षकों के संदर्भ में भी शिकायतें रखी गई है जिनके द्वारा सटोरियों के साथ बैठक करने और लेनदेन संबंधी शिकायतें शामिल हैं वहीं नक्सल मोर्चे पर गृह मंत्री ने बयान दिया है कि पूरे बस्तर को साफ करके रहेंगे।
आपको बता दें कि आज एक दिवसीय दौरे पर गृह मंत्री विजय शर्मा रहे जहां उन्होंने बालोद जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं से बैठक की जिसके बाद विश्व जिले के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में शामिल हुए भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बैठक के दौरान हुई पार्षद कुंती सिंह ने अपनी शिकायत और कार्रवाई न किए जाने संबंधित बातों को गृह मंत्री के सामने रखा था वहीं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गानंद साहू ने भारी बैठक में खड़े होकर थाना प्रभारी की शिकायत को गृह मंत्री के समक्ष रखा था जिसको लेकर गृह मंत्री ने सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बैठक के बाद मौके पर ही इन दो अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
बस्तर में होगा सब कुछ ठीक
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि भारी बारिश में भी नक्सल मोर्चे पर कार्रवाई की प्रक्रिया अनिवार्य जारी है और हम सबको आपको बस्तर को शांत रूप में देखना है और बस्तर में आने वाले दिनों में सब कुछ ठीक रहेगा इस बात का हम आप सभी से वादा करते हैं।
वृक्षारोपण कर रखी नीव
बालोद दौरे के दौरान यहां पर गृह मंत्री ने पौधारोपण किया उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन साहू ने भी पौधारोपण किया लगभग 3 घंटे तक संयुक्त जिला कार्यालय सभा कक्ष में मैराथन बैठक चला रहा इस दौरान उन्होंने कई हितग्राहियों को उपकरण भी प्रदत्त किया जिसमें ऑटोमेटिक व्हीलचेयर इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर शामिल है वहीं बिहान योजना से जुड़कर काम करने वाली महिलाओं को भी गृह मंत्री ने सम्मानित किया है।
आरक्षकों के कारनामे पर पुलिस की बदनामी
एक तरफ सरकार और पुलिस प्रशासन लगातार शांतिपूर्ण बालोद बनाने में जुटी हुई है पुलिस के आल्हा अधिकारी भी बेहद गंभीरता से इस और कार्य कर रहे हैं एसपी के नेतृत्व में बड़े बड़े मामले सुलझाए जा रहे हैं ऐसे में कुछ आरक्षकों की वजह से पुलिस की बदनामी होने लगी है वे अपने शीर्ष अधिकारियों से छुपाकर अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं।जिसमें बालोद से लेकर सभी थानों के आरक्षक शामिल हैं जिस थाने के थाना प्रभारी सस्पेंड हुए हैं उसे थाने के एक आरक्षक द्वारा सत्त लिखने वाले लोगों से बैठक की गई है इसके विषय में भी शिकायत दर्ज कराई गई है वहीं डाबो से अवैध वसूली के मामले में पूर्ण आरक्षक और थाना प्रभारी की भी शिकायत हुई थी जिनके संरक्षण में अवैध शराब बचा व परोसा जा रहा है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख
Advertisement