पांच साल बाद राहत : : आलू-प्याज की कीमतें पहुंचीं पुराने स्तर पर, चिल्हर में बिक रहे मात्र 20 रुपए किलो

Faizan Ashraf
Updated At: 07 May 2025 at 08:03 AM
रायपुर। आमजन को लंबे समय बाद महंगाई से राहत मिली है। बीते पांच वर्षों से रुला रहे आलू-प्याज अब अपनी पुरानी रफ्तार पर लौट आए हैं। राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश की मंडियों में इन दोनों सब्जियों की भरपूर आवक हो रही है, जिसके चलते अब चिल्हर बाजारों में आलू और प्याज मात्र 20 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं।
बंगाल और महाराष्ट्र से बढ़ी सप्लाई का असर
बीते वर्ष ममता बनर्जी सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल से आलू की आपूर्ति पर लगाए गए बैन के कारण प्रदेश में आलू के दाम आसमान छूने लगे थे। खुदरा बाजार में ये 60 रुपए किलो तक बिके। लेकिन इस साल बंगाल और उत्तरप्रदेश से आलू की बंपर आवक हो रही है, जिससे बाजार में संतुलन बना है और दाम कम हुए हैं।
इसी तरह प्याज की लोकल फसल और महाराष्ट्र से आई भरपूर आवक ने भी कीमतों को नियंत्रण में लाया है। व्यापारियों के मुताबिक थोक बाजार में प्याज की कीमतें अब 8 से 14 रुपए किलो के बीच हैं, जिससे खुदरा में यह 20 रुपए किलो बिक रहा है।
प्याज की मार से मिली राहत
बीते वर्षों में प्याज की कीमतें लगातार आम आदमी को रुलाती रहीं। एक समय इसकी कीमतें 100 रुपए किलो तक पहुंच गई थीं। लेकिन इस बार अप्रैल-मई में फसल अच्छी होने और समय पर आपूर्ति के कारण दामों में जबरदस्त गिरावट आई है। अब हर गली-मोहल्ले में ठेलों पर सस्ते दामों में प्याज और आलू आसानी से उपलब्ध हैं।
आलू-प्याज संघ का बयान
भानपुरी आलू-प्याज संघ के अध्यक्ष अजय अग्रवाल का कहना है कि ‘‘इन सब्जियों की कीमतें सामान्यतः 20 रुपए के आसपास ही रहती हैं और अब बाजार में स्थिति पहले जैसी हो गई है।’’ रायपुर समेत प्रदेश की हर प्रमुख मंडी में इनकी अच्छी आमद देखी जा रही है।
लोगों को राहत, रसोई बनी सस्ती
इस मूल्य गिरावट ने घर-घर की रसोई का बजट हल्का कर दिया है। त्योहार और गर्मी के इस मौसम में जब हर वस्तु महंगी हो रही है, ऐसे में आलू-प्याज की कीमतों में यह गिरावट जनता के लिए सुकून देने वाली है।
संभावना है कि यह स्थिति अगले कुछ हफ्तों तक बनी रहेगी, यदि आपूर्ति नियमित रही।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में
Advertisement