रायपुर संभाग में खरीफ की तैयारी : : दस साल पुरानी किस्मों के बजाय नई किस्में होंगी प्रमोट, बीज-खाद की गुणवत्ता पर कड़ी निगरानी

Faizan Ashraf
Updated At: 24 Apr 2025 at 08:33 PM
धमतरी, 23 अप्रैल 2025
रायपुर संभाग के कृषि परिदृश्य को लेकर मंगलवार को धमतरी कलेक्टोरेट सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) श्रीमती शहला निगार ने की, जिसमें रबी मौसम की प्रगति और आगामी खरीफ कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
श्रीमती निगार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पिछले दस वर्षों से एक जैसी फसल किस्में बोने से उत्पादन में गिरावट और कीट व्याधियों की समस्या बढ़ रही है। इससे भूमि की उर्वरता पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। ऐसे में नई और उन्नत किस्मों को बढ़ावा देना जरूरी है। उन्होंने कृषि अधिकारियों को निर्देशित किया कि छत्तीसगढ़ की जलवायु के अनुकूल कृषि विश्वविद्यालयों द्वारा विकसित नई किस्मों का प्रचार-प्रसार करें और किसानों को प्रेरित करें।
अमानक बीज-खाद पर सख्ती, दोषियों पर होगी दण्डात्मक कार्रवाई
एपीसी ने खाद, बीज और दवाई के नमूनों की समय पर जांच कराने और अमानक पाए जाने पर न केवल लाइसेंस निरस्तीकरण, बल्कि वस्तु अधिनियम के तहत दण्डात्मक कार्रवाई के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समितियों और गोदामों में रखे बीज-खाद की समय रहते जांच होनी चाहिए ताकि वितरण से पूर्व गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।
सुशासन समाधान शिविरों में शासकीय योजनाओं की जानकारी और आवेदन की व्यवस्था के निर्देश
बैठक में श्रीमती निगार ने निर्देश दिए कि सुशासन समाधान शिविरों में केवल समस्याओं का निराकरण न होकर, योजनाओं की जानकारी और आवेदन प्राप्ति की भी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।
कृषि के साथ-साथ पशुपालन, मछलीपालन और दुग्ध व्यवसाय पर भी जोर
बैठक में मछलीपालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए एपीसी ने कहा कि केज फॉर्मिंग के प्रकरण जरूरतमंद मछुआ परिवारों को प्राथमिकता से स्वीकृत किए जाएं और सभी जिलों में नई मछुआ समितियां गठित हों। उन्होंने दुग्ध उत्पादन की संभावनाओं पर भी चर्चा करते हुए मिल्क रूट, दुग्ध समितियों और प्रशिक्षण की दिशा में ठोस पहल करने के निर्देश दिए।
पशु टीकाकरण और नर्सरियों की भी समीक्षा
पशुपालन विभाग के टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान टीकों की जांच हेतु नियमित सैम्पलिंग के निर्देश दिए गए। साथ ही, उद्यानिकी विभाग की नर्सरियों की वर्तमान स्थिति, रखरखाव और जीर्णोद्धार के लिए विस्तृत योजना तैयार करने को कहा गया। महिला स्व सहायता समूहों को इसमें जोड़ने की भी सलाह दी गई।
केसीसी, ई-केवाईसी और डिजिटल वितरण पर विशेष जोर
श्रीमती निगार ने संभाग में शत-प्रतिशत किसानों के केसीसी कार्ड बनवाने, उर्वरकों का पीओएस मशीन से वितरण सुनिश्चित करने और पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों की ई-केवाईसी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए।
खरीफ 2025 की रणनीति : 9 लाख हेक्टेयर में खेती, धान के साथ दलहन-तिलहन को बढ़ावा
संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने जानकारी दी कि रायपुर संभाग में खरीफ 2025 के लिए 9 लाख 16 हजार 417 हेक्टेयर में खेती की योजना बनाई गई है। जिसमें 8.48 लाख हेक्टेयर में धान, 18,810 हेक्टेयर में मक्का, 25,617 हेक्टेयर में दलहन, 7,893 हेक्टेयर में तिलहन, और 12,220 हेक्टेयर में अन्य फसलें बोई जाएंगी।
बीज और उर्वरक की व्यवस्था
किसानों के लिए 5.26 लाख क्विंटल बीज उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसमें सहकारिता, निजी और अन्य माध्यमों से बीजों की आपूर्ति की जाएगी। इसमें धान के लगभग 15 हजार क्विंटल नए किस्मों के बीज भी शामिल हैं। उर्वरकों की बात करें तो इस खरीफ में तीन लाख 47 हजार मीट्रिक टन उर्वरक किसानों को वितरित किए जाएंगे, जिसमें यूरिया, डीएपी, एनपीके, एसएसपी और पोटाश शामिल हैं।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने खरीफ की तैयारी को समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से अंजाम देने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि खाद-बीज की गुणवत्ता, नई किस्मों का प्रचार, किसान हितैषी योजनाओं की पहुंच और विभागीय समन्वय खरीफ की सफलता की कुंजी होगी।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में
Advertisement