होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


"Grand Commander of the Order of the Star and Key of the Indian Ocean"morishashTrain Hijackpakistanfouren**Rape on pretext of marriage, accused arrested**

50MP कैमरे और 5000mAh की बैटरी के साथ रेडमी 12C और रेडमी नोट 12 लॉन्च, कीमत 9500 से शुरू

Featured Image

admin

Updated At: 01 Apr 2023 at 09:32 PM

​​​​​चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने आज (गुरुवार, 30 मार्च) फैन फेस्टिवल में दो 4G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इसमें रेडमी 12C और रेडमी नोट 12 शामिल है। भारतीय बाजार में उतारे गए दोनों फोन ब्रांड की नंबर सीरीज में नया एडिशन है।रेडमी नोट 12 4G में सेल्फी स्नैपर के लिए स्क्रीन पर पंच-होल कटआउट, ट्रिपल कैमरा सेटअप और सेफ्टी के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और मिलता है। वहीं रेडमी 12C में वॉटरड्रॉप नॉच, सेफ्टी के लिए रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।कंपनी ने दोनों 4G स्मार्टफोन को दो-दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। रेडमी 12 C के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपए और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है। ये इंट्रोडक्टरी प्राइस हैं, ICICI बैंक के कार्ड होल्डर्स के लिए कंपनी 500 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। स्मार्टफोन मैट ब्लैक, रॉयल ब्लू, मिंट ग्रीन और लेवेंडर पर्पल कलर ऑप्शन के साथ आता है।वहीं रेडमी नोट 12 के 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 14,999 रुपए और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 16,999 रुपए के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया गया है। हैंडसेट पर ICICI बैंक के कार्ड होल्डर्स के लिए कंपनी 1000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। वहीं शाओमी के पुराने कस्टमर को 500 रुपए का एक्स्ट्रा लॉयल्टी बॉनस भी दिया जाएगा। रेडमी नोट 12 आइस ब्लू, लूनर ब्लैक और सनराइज गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ आता है। दोनों स्मार्टफोन की सेल सेल 6 अप्रैल से शुरू होगी। बायर्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकेंगे।

रेडमी नोट 12 : स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : रोडमी नोट 12 में 6.67 इंच की लार्ज पंच-होल डिस्प्ले दी गई है जो सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है और 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। स्क्रीन के तीन कॉर्नर जहां बेजल लेस हैं, वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट मिलता है। डिस्प्ले के उपर की तरफ सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। इस डिस्प्ले पर 1200 निट्स ब्राइटनेस और 394PPI जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • चिपसेट : हैंडसेट में 6nm फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.8 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड पर रन करता है। फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। स्मार्टफोन में वर्चुअल रैम टेक्नोलाजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे बेहतर परफॉर्मेंस के लिए फोन की रैम को 11GB तक बढ़ाया जा सकता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 610 GPU दिया गया है।
  • कैमरा : स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • बैटरी : पावर बैकअप के लिए हैंडसेट में 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है।
  • कनेक्टिविटी : रेडमी नोट 12 डुअल सिम 4जी LTE सपोर्ट करता है। इस अलावा 3.5mm जैक और OTG जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन 2 साल की एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है।

रेडमी 12सी : स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : रेडमी 12C में 1650 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.71 इंच की HD+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। फोन की स्क्रीन 500 निट्स ब्राइटनेस, 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो और रिडिंग मोड जैसे फीचर्स से लैस है। रेडमी 12C IP52 रेटिड है जो इसे स्प्लैश प्रूफ बनाता है।
  • चिपसेट : हैंडसेट में प्रोसेसिंग के लिए 12nm फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक हीलियो जी85 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड पर काम करता है। फोन में 5GB वर्चुअल रैम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इससे फोन की परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए रैम को 11GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • कैमरा : रेडमी 12C के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी AI लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी : पावर बैकअप के लिए फोन में 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है। फोन का डायमेंशन 68.76×76.41×8.77mm और 192 ग्राम है। फोन में 3.5 mm जैक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
  • कनेक्टिविटी : सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। हैंडसेट डुअल सिम 4G LTE सपोर्ट करता है।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Featured Image

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

Featured Image

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Featured Image

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Featured Image

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

Featured Image

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

Featured Image

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

Featured Image

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

Featured Image

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Featured Image

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Advertisement