अयोध्या पहुंचे राम सीता, अरुण गोविल और दीपिका को देख लोगों ने छुए पांव ...
admin
Updated At: 18 Jan 2024 at 09:46 PM
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की रौनक चारों तरफ नजर आ रही है. अयोध्या में अब एक-एक कर सेलिब्रिटीज भी पहुंचने लगे हैं. इन सभी के बीच में रामायण में भगवान राम और सीता का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी भी अयोध्या पहुंच चुकी हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
अयोध्या पहुंचते ही अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया का जबरदस्त स्वागत किया गया. लोगों ने फूल की वर्षा कर उनकी आरती भी उतारी. इस दौरान एक्टर एक्ट्रेस ने प्रसाद भी खाया. दीपिका इस दौरान माता सीता के अवतार में नजर आई वह सीधे पल्ले की जरीदार साड़ी पहनी थी जो इनपर खूब सुंदर लग रही थी. वहीं अरुण गोविल ने पीले कलर का कुर्ता पहना था.
अरुण गोविल ने एक्स में अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने कहा- पिछले कुछ सालों में दुनिया भर में जो संस्कृति धुंधली हो गई थी, ये मंदिर फिर से एक संदेश देगा जो हमारी संस्कृति को मजबूत करेगा. ये हमारी विरासत है, जिसे पूरी दुनिया जानेगी. ये मंदिर ही हमारी आस्था का केंद्र है