सर्वाधिक टॉपर देने वाले संकल्प में 120 स्टूडेंट का होगा प्रवेश : : संकल्प जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु चयन सूची जारी

Faizan Ashraf
Updated At: 08 May 2025 at 02:04 PM
जशपुरनगर, जिला कलेक्टर रोहित व्यास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव में कक्षा 9 वीं में हिन्दी माध्यम की कुल 120 सीटों में प्रवेश हेतु काउन्सिलिंग 21 से 24 अप्रैल तक संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में आयोजित की गई थी ।
120 सीट के लिए 376 परीक्षार्थियों की काउन्सिलिंग उपरांत चयन सूची जारी कर दी गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 20 मई 2025 तक प्रवेश लेने का समय दिया गया है । इस बारे में जानकारी देते हुए संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव में कक्षा 9 वीं में हिन्दी माध्यम की कुल 120 सीटों में प्रवेश हेतु काउन्सिलिंग उपरांत चयन समिति की अनुशंसा से चयन सूची आज जारी कर दी गई है। इस परीक्षा में कुल 1607 परीक्षार्थी बैठे थे। कुल 187 छात्राओं एवं 189 छात्रों को काउन्सिलिंग हेतु बुलाया गया था। प्रवेश के लिए चयनित अभ्यर्थियों को सूचना दी जायेगी। नवीन शैक्षिक सत्र में संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में कक्षा 9 वीं में 20 छात्र एवं 20 छात्राओं जिसमें 03 बालक एवं 02 बालिका पहाड़ी कोरवा के एवं संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी में कक्षा 9 वीं में 20 छात्र एवं 20 छात्राओं संकल्प शिक्षण संस्थान पत्थलगांव में कक्षा 9 वीं में 20 छात्र एवं 20 छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा। संकल्प शिक्षण संस्थान में कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को आईआईटी ,नीट परीक्षा की तैयारी करायी जाती है। प्रवेशित सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आवास, भोजन, गणवेश एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री प्रदाय की जाती है। पात्र अभ्यर्थियों को उनके प्रावीण्य क्रम के आधार पर एक सीट के विरूद्ध तीन अभ्यर्थियों को कांउसलिंग के लिए बुलाया गया था । प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों की सूची संकल्प जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव के सूचना पटल पर प्रदर्शित कर दी गई है । काउन्सिलिंग उपरांत प्राप्तांक की प्रावीण्य सूची तैयार कर एवं जिले के लिए नियमानुसार आरक्षण रोस्टर के आधार पर चयन सूची तैयार की गई है । चयन की जानकारी जशपुर जिले के वेबसाईट https://jashpur.nic.in में देखी जा सकती है । संकल्प जशपुर बालक (अनारक्षित 04 सीट) प्रद्युम चौहान, अजय कुमार चौहान, नरेन्द्र विश्वाल, दुर्गेश प्रधान अ.ज.जा. (10 सीट) उमेश कुमार पोर्ते, शिवशंकर राम, आयुष खलखो, आयुष पन्ना, अंजनेश नागवंशी, केशवराज पैंकरा, ओम प्रकाश, सियोन संतन टोप्पो, मनप्रीत साय, नितेश कुमार नाग अ.जा. (01 सीट) प्रहलाद चौहान अपिव (03 सीट) सूर्या सिंह, खुबचंद सिंह, गौरव कुमार सिंह बालिका (अनारक्षित 04 सीट) प्रतीक्षा यादव, निवेदिता साव, प्रिया सोनवानी, अमृता यादव अ.ज.जा. (09 सीट) ममता रानी पैंकरा, सचिन्ता बाई, चुनिया साय, संजना भगत, छवि कश्यप, अन्नु पैंकरा, अर्चना भगत, स्वेता भगत, अंकिता कुजूर अ.जा. (01 सीट) नन्दनी पंकज अपिव (03 सीट) मधु साहू, शुहानी गुप्ता, खुश्बू यादव संकल्प कुनकुरी बालक (अनारक्षित 04 सीट) समर चौबे, जितेन्द्र यादव, सौरभ प्रधान, देवकृष्णा यादव अ.ज.जा. (12 सीट) पवन साय, अनुराग खलखो, रवि भगत, गोडविन लकड़ा, संदीप राम, नैतिक कुमार तिग्गा, आदित्य केरकेट्टा, अनिस मिंज, दिपेश तिर्की, आदर्श टोप्पो, शशिकान्त कुमार, परमेश्वर राम अ.जा. (01 सीट) अंश चौहान अपिव (03 सीट) उमंग सोनी, प्रांजल डनसेना, सौरभ चक्रपाणी बालिका (अनारक्षित 04 सीट) देवयानी बेहरा, प्रज्ञा यादव, आास्था महंत, पंकिता राय अ.ज.जा. (12 सीट) समा कुमारी, छाया प्रधान, खुशबु टोप्पो, रिया पम्मी नाग, वसुन्धरा साय, साक्षी लकड़ा, सिफा लकड़ा, भुमिका परधिया, प्रतिज्ञा कुजूर, निधि तिर्की, लता देवी, अराधना कुजूर, अ.जा. (01 सीट) वर्षा भट्ट अपिव (03 सीट) देवन्ती बाई, लिसा राणा, दीक्षा यादव संकल्प पत्थलगांव बालक (अनारक्षित 04 सीट) जितेन्द्र सिंह, अभिषेक नायक, प्रवीण लकड़ा, भावेश मिश्रा अ.ज.जा. (12 सीट) अभय पैंकरा, सौरभ नाग, साहिल भोय, जयप्रकाश पोर्ते, अंश सिदार, कृष्णा सिदार, शिवम पाले, अनंत ओहदार, थलेश्वर पैंकरा, अमित राम, ऋषभ कुमार सिंह, अमन पैंकरा अ.जा. (01 सीट) मयंक महेश्वरी अपिव (03 सीट) ऋषिराज साहू, गजेन्द्र यादव, वेदप्रकाश निषाद बालिका (अनारक्षित 04 सीट) तनुजा सिंह, लक्ष्मी यादव, स्नेहा बंजारा, काव्यांजली सिंह अ.ज.जा. (12 सीट) प्रियांशी बरला, बिंदिया नागेश, कु. ऋतु साय, प्रीति एक्का, महिमा तिग्गा, जानकी पैंकरा, मंदाकिनी भगत, जस्मिता बारीक, राखी साय, रेचल रोली किस्पोट्टा, स्नेहा टोप्पो, अल्फा तिग्गा अ.जा. (01 सीट) खुशी चौहान अपिव (03 सीट) आईसा सोनी, बिनीता गुप्ता, नुतन सिंह प्रवेश हेतु निम्नलिखित दस्तावेज के साथ चयनित अभ्यर्थियों को संकल्प शिक्षण संस्थान के कार्यालय में दिनांक 20.05.2025 तक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्रवेश लेना अनिवार्य है । निर्धारित तिथि के उपरांत प्रतीक्षा सूची जारी की जायेगी । कक्षा 8 वीं की अंकसूची का छायाप्रति 02 प्रति, स्थानांतरण प्रमाण पत्र 01 (मूल प्रति) छायाप्रति 03 प्रति आधार कार्ड की छाया प्रति 02 प्रति, स्थायी जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति 02 प्रति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति 02 प्रति, अभ्यर्थी का पासपोर्ट साईज का फोटो 02 प्रति एवं माता-पिता की पासपोर्ट साईज फोटो 02-02 प्रति, जिन अभ्यर्थी का बैंक पास-बुक है तो उसके प्रथम पेज की 02 फोटो कॉपी, बी.पी.एल. राशनकार्ड की छायाप्रति (यदि हो तो ) 02 प्रति ।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में
Advertisement