अज्ञात युवक की लाश मिलने से हड़कंप,पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
admin
Updated At: 07 Jan 2024 at 12:00 AM
न्यायधानी में छठघाट ब्रिज के पास एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. आस पास मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना तोरवा थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पानी से बाहर निकाला. पुलिस ने लाश की हालत देखकर प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई है.जानकारी के मुताबिक, तोरवा थाना क्षेत्र में छठघाट ब्रिज के पास आज सुबह लगभग 11 बजे स्थानीय रहवासियों ने नदी में लाश देखी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. लाश मिलने कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लाश को पानी से बाहर निकाला. पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर कई जगह चोंट और खरोच के निशान मिले है. जिससे पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई है.तोरवा पुलिस के मुताबिक मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मृतक के संबंध मे जानकारी एकत्र करने में जुटी हुई है.