होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Voter idAdhar cardUnic IDUAIDBus Overturns; 34 InjuredAccident: Speeding Hiva Strikes Bike, 2 Dead

'वन रक्षकों' के ही संरक्षण में हो रही थी लकड़ी की तस्करी, हजारों पेड़ों की दे दी गई बलि

Featured Image

admin

Updated At: 06 Feb 2024 at 05:54 PM

उदंती सीतानदी अभ्यारण्य के कोर एरिया माने जाने वाले रिसगांव परिक्षेत्र के दक्षिण साल्हेभाठ बिट में कई साल पुराने और ऊंचे सागौन के हरे भरे सैकड़ो पेड़ों को काट दिया गया. जिसमें उसी क्षेत्र में तैनात वन अफसरों के मिलीभगत का सनसनी खेज मामला सामने आया है. ओडिशा नवरंगपुर की सीमा से लगे हुए इस इलाके में सक्रिय ‘पुष्पा गैंग’ सक्रिय है जो अभ्यारण्य के दागी अफसर और कर्मियों से मिलीभगत कर कटाई को लगातार अंजाम दे रहे थे. उपनिदेशक वरुण जैन द्वारा पीसीसीएफ को 30 जनवरी को सौंपे गए 350 पन्ने की रिपोर्ट में दागी अफसरों के काले कारनामे का जिक्र प्रमाण सहित किया गया है.
रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए वरुण जैन ने बताया कि सितंबर से लेकर जनवरी तक हुई कार्रवाई के दरम्यान पाए गए कई तकनीकी तथ्य के अलवा मुखबिर से मिली सूचना की पुष्टि किए जाने के बाद हमने तीन महीने तक सूक्ष्मता से कड़ियों को जोड़कर पड़ताल की. जिसमें एसडीओ मेहतर राम साहू, डिप्टी रेंजर देवशरण साहू, वन रक्षक केशव पांडेय और दैनिक वेतन भोगी निमेश यादव की प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्तता पाई गई. जिसकी विस्तृत रिपोर्ट भेज कार्रवाई की अनुशंसा की गई है. सितंबर में इमारती लकड़ी के बरामद होने बाद शुरू हुई जांच 26 सितंबर को नवरंगपुर जिले के सोनपुर गांव में अभ्यारण्य की एंटी पोचिंग टीम ने कई घरों में छापेमारी कर सागौन के लाखों रुपये के चिरान और फर्नीचर बरामद किया था. यह इलाका टाइगर रिजर्व की सीमा से 15 से किमी की दूरी पर था. पूछताछ में पता चला कि ये सागौन अभयारण्य के कोर इलाके से आ रहे हैं. बताया गया कि पश्चिम बंगाल से जुड़े ये कारीगर फर्नीचर को ओडिशा की नामी जगह के अलावा आंध्र प्रदेश और कलकत्ता के कारोबारियों को सप्लाई करते हैं. एंटी पोचिंग टीम के मुखबिर ने तस्करी के इस बड़े खेल में विभागीय मिलीभगत के संकेत भी दे दिए. इसी दिन से उपनिदेशक वरुण जैन की टीम ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी थी. वरुण जैन ने इस इनपुट के बाद पहले तो खल्लारी बिट का निरक्षण किया. जहां समान्य कटाई के अवशेष मिले थे.
कार्रवाई के बाद टूटा सप्लाई नेटवर्क सोनपुर से मिले नेटवर्क के बाद एंटी पोचिंग टीम ने सप्लाई नेटवर्क के अलावा संलिप्त लोगों पर नजर रखनी शुरू कर दी थी. कुछ जगह नए मैदानी कर्मी भी तैनात कर दिए गए. इसी बीच 25 दिसंबर को साल्हेभाठा बिट में तैनात नए वन चौकीदार उदय राम ने लकड़ी काटने के औजार से लैस 15 साइकिल से ओडिसा के गिरोह के कोर एरिया में प्रवेश की सूचना डिप्टी रेंजर देवशरण साहू को दी. लेकिन वे अन्य कार्य में व्यस्तता बताकर कार्रवाई से न केवल इंकार कर दिया, बल्कि तस्करो को पूजा पाठ के लिए आए सामान्य ग्रामीण बताकर चौकीदार को गुमराह करने की कोशिश भी किया.
उपनिदेशक ने पीसीसीएफ को सौंपी रिपोर्ट में बताया है कि वन चौकीदार से मिली सूचना के बाद इंटी पोचिंग टीम ने सागौन स्लीपर ले जाने वाले 15 साइकिल सवार आरोपियों को रोका. दो दिन तक चली कार्रवाई में 15 साइकिल के साथ केवल तीन आरोपी हाथ लगे. सूचना के आधार पर जब वरुण जैन की टीम ने साल्हेभाठा बिट का निरीक्षण किया तो वहां 250 से ज्यादा पेड़ कटे मिले. 135 पेड़ रिकवर किए गए. तस्कर ज्यादातर पेड़ ला जा चुके थे. रिसगांव परिक्षेत्र के सीमावर्ती अन्य 3 बिट में हुई पेड़ की कटाई की गिनती बाकी है. जांच में पता चला कि ये कटाई पिछले 6 महीने से हो रही थी. इसमें ओडिशा के कांडतरा और राजपुर के एक गिरोह का हाथ था. जो पुष्पा गैंग की तर्ज पर जंगलों से इमारती ले जाकर सोनपुर के बंगाली कारीगरो को बेचते थे.
फरार हो गए आरोपी रिपोर्ट में बताया गया है कि किस तरह जिम्मेदार अफसर तस्करों को शह देते रहे. 26 दिसंबर को पकड़ाए तीनों आरोपियों को रिसगांव कार्यलय लाया गया था. पूरी कार्रवाई की जानकारी एसडीओ मेहतर साहू को एंटी पोचिंग टीम ने दी थी. नियम से पकड़े गए आरोपियों का बयान एसडीओ को दर्ज करना था. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. ओड़िशा दबिश देने के दरम्यान भी एसडीओ साहू ने वारंट की प्रकिया पूरी नहीं की थी. जिसके चलते कार्रवाई में देरी हुई और इसका लाभ उठाकर कुछ आरोपियों को संभलने का मौका मिला. लापरवाही की हद तो तब हो गई जब एसडीओ की मौजूदगी में उसके चहेते डिप्टी रेंजर देवशरण साहू की हिरासत से दो तस्कर भागने में सफल हो गए. वनकर्मी निमेष यादव के पेट्रोलिंग एप के डेटा से पता चला कि वह राजपुर इलाके में कार्रवाई के पहले कई महीने से बार-बार ओडिशा अनजान किया है. बर्खास्त वन रक्षक केशव पांडेय को भी दी गई सुरक्षा की जिम्मेदारी और मिली कई सूचनाओं से उसकी भी संलिप्तता पाए जाने का जिक्र रिपोर्ट में है. ये भी बताया गया है कि एसडीओ साहू द्वारा कार्य के प्रति निष्ठावान अन्य कर्मी अफसरों को शनिवार और रविवार को फील्ड में नहीं जाने के लिए उप वनमंडल के विभागीय वाट्सएप ग्रुप में कहा जाता है. जिसका स्क्रीन शॉट भी रिपोर्ट में संलग्न किया गया है.
कार्रवाई से बचने शिकायत का हथकंडा मिलीभगत की भनक लगते ही अभ्यारण्य प्रशासन ने पुलिस की मदद लेनी शुरू कर दी. धमतरी साइबर सेल की मदद से एंटी पोचिंग टीम ने सागौन तस्करों के खिलाफ जनवरी में भी कार्रवाई जारी रखा. अब तक 7 तस्कर को जेल भेजा जा चुका है. 11 अब भी फरार हैं. मिलीभगत के आरोपित एसडीओ पर शिकंजा कसता देख एसडीओ एमआर साहू ने एंटी पोचिंग और वरुण जैन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पीसीसीएफ से शिकायत की. हाथी और नक्सल प्रभावित इलाके का हवाला देकर टीम की सक्रियता को भी गलत ठहराने की कोशिश एसडीओ ने अपने शिकायत में की है. तस्करों से लड़ने उपनिदेशक द्वारा रिसगांव रेंज में रेंज अफसर की नियुक्ति और नए कर्मियों की तैनाती पर भी एसडीओ सवाल खड़ा करते रहे. इतना ही नहीं वन कर्मचारी निमेष यादव को मोहरा बनाकर सिहावा थाना में शिकायत की गई है. जिसमें उपनिदेशक वरुण जैन और टीम पर मारपीट गाली गलौच का आरोप लगाया गया है. जिसकी जांच जारी है.
मामले में एसडीओ मेहतर राम साहू ने अपने पर लगे सारे आरोपों को निराधार बताया और कहा की जैन के खिलाफ मैंने प्रमाणों के साथ शिकायत की है. पद के अनुरूप कार्य नहीं करते, त्रुटि पूर्ण कार्रवाई करते आ रहे हैं. कर्मचारीयो के साथ उचित व्यवहार नहीं कर रहे. विभागीय जांच और कार्रवाई नहीं हुई तो न्यायालय में जाऊंगा.

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

Featured Image

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Featured Image

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

Featured Image

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Featured Image

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Featured Image

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

Featured Image

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

Featured Image

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

Featured Image

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

Featured Image

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Advertisement