होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


IAs transfer in chhatisgarhyuva sansad kryakrmRachna mahtoBuCG CongressCg buget

सत्संग के दौरान भगदड़, 120 से ज्यादा लोगों की मौत, अस्पताल में शवों का ढेर

Featured Image

admin

Updated At: 03 Jul 2024 at 03:53 AM

लापरवाही बरतने के चलते पटवारी, पीएचई सब इंजीनियर को नोटिस एवं सचिव को किया गया निलंबित उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार (2 जुलाई) को भीषण हादसा हो गया। यहां के सिकंदराराऊ कस्बे में भाेलेबाबा की सत्संग में भगदड़ मच गई, जिससे 120 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार की मदद की घोषणा की है। साथ ही कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं। अलीगढ़ कमिश्नर ने 116 लोगों की मौत की पुष्टि की अलीगढ़ की कमिश्नर चैत्रा वी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अब तक 116 लोगों की मौत हो गई है, जबकि घायलों की संख्या 18 है। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार वर्ष 2024 के नामांकन हेतु ऑनलाईन आवेदन 15 जुलाई तक हाथरस भगदड़ पर बोले सीएम योगी सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस भगदड़ पर कहा कि घटना बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली है। स्थानीय आयोजकों ने 'भोले बाबा' का कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम के बाद जब सत्संग के प्रचारक नीचे आ रहे थे, मंच पर अचानक श्रद्धालुओं की भीड़ उन्हें छूने के लिए उनकी ओर बढ़ने लगी और जब सेवादारों ने उन्हें रोका तो वहां यह हादसा हो गया। इस पूरे मामले की जांच के लिए हमने एडिशनल डीजी आगरा की अध्यक्षता में एक टीम गठित कर दी है उन्हें विस्तृत रिपोर्ट देनी है। घटना के मद्देनजर राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी वहां कैंप कर रहे हैं। राज्य सरकार के तीन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, संदीप सिंह, असीम अरुण तीनों घटनास्थल पर हैं।. राहुल गांधी के बयान का बजरंग दल नेता विजय आदित्य सिंह जूदेव ने किया विरोध हाथरस जिला प्रशासन ने हादसे में घायल लोगों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन जारी की है। इन नंबर से अपनों की जानकारी ली जा सकती है। 05722227041, 05722227042 पीएम ने सीएम योगी से की बात प्रधानमंत्री ने कहा कि हाथरस में हुए दुखद हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। यूपी सरकार सभी पीड़ितों की हर संभव सहायता में जुटी हुई है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इसमें अपने प्रियजनों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पदोन्नति पहले हो बाद में युक्तियुक्तकरण-फेडरेशन लाशों का ढेर देख आरक्षक को आया हार्ट अटैक एटा मेडिकल कॉलेज में शवों के ढेर देखकर ड्यूटी पर तैनात सिपाही रवि यादव (30) को हार्ट अटैक आ गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। वह मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले थे। साथ ही QRT अवागढ़ में तैनात थे। मेडिकल कॉलेज में उन्हें आपात ड्यूटी पर बुलाया गया था। इतनी लाशें देखकर सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके। राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव 5 जुलाई को बगिया में प्रस्तावित सांसद अनूप प्रधान मौके पर रवाना हाथरस सांसद अनूप प्रधान ने बताया कि मैं संसद में था। वहां के एससपी और डीएम से बात हुई है। काफी लोगों की मौत हुई है। मैं हाथरस ही रवाना हो रहा हूं। आयोजक बोले-सवा लाख अनुयायी पहुंचे थेआयोजन समिति के अध्यक्ष महेश चंद्र ने बताया, कार्यक्रम की अनुमति ली गई थी, लेकिन उसमें संख्या का जिक्र नहीं था, लेकिन उसमें सवा लाख के करीब श्रद्धालु पहुंच गए। दोपहर डेढ़ बजे जैसे ही सत्संग समाप्त हुआ। लोग बाहर निकलने लगे। जल्दबाजी के चक्कर में भगदड़ मच गई। राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव 5 जुलाई को बगिया में प्रस्तावित हाथरस में 13 साल बाद हुआ था समागम भोले बाबा हर साल अलग-अलग जिलों में इसी तरह के सत्संग समागम करता है। जिसमें हजारों की संख्या में अनुयायी जुटते हैं। हाथरस में 13 साल बाद यह कार्यक्रम हुआ। इसके पहले मैनपुरी और फर्रूखाबाद में यह कार्यक्रम हुआ। फर्रूखाबाद में भी बने थे भगदड़ के हालात कोविड काल 2022 में फर्रूखाबाद में भोलेबाबा ने सत्संग किया था। 50 लोगों की अनुमति पर 50 हजार लोग जुटे थे। उस समय भी भगदड़ के हालात बन गए थे, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोले बाबा का असली नाम नारायण साकार हरि है। उसके इस कार्यक्रम में पूरे पश्चिमी यूपी से 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु एकत्रित हुए थे। बाबा का काफिला जैसे बाहर निकला, देर रात भीषण सड़क हादसा: क्रेटा और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, ड्राईवर की ऑन द स्पॉट मौत ,4 की हालत नाजुक प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दु:ख प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में संबोधन रोककर मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्ति की। कहा, प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है। यूपी सरकार भी लगातार संपर्क में है। हादसे के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद ज्ञापित कर रहे थे। शिक्षा विभाग की बैठक में सीएम ने दिए निर्देश :शिक्षकों और स्कूलों के युक्ति-युक्तकरण के लिए तैयार करें,स्कूलों के अधूरे निर्माण कार्य कराएं पूर्ण,स्कूलों के जीर्णाेंद्धार कार्याें की होगी जांच राहुल गांधी ने संवेदना व्यक्त की हाथरस हादसे में कांग्रेस सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, संवेदनशीलता के साथ सरकार को लोगों की मदद करनी चाहिए। मैं उन सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मुख्यमंत्री साय की अपील: स्कूल में बच्चे और शिक्षक ’एक पेड़ अपनी मां के नाम’ लगाएंगे,स्कूल शिक्षा विभाग ने कलेक्टरों को जारी किए निर्देश रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर दुख जताया। X पर लिखा, 'उत्तर प्रदेश के हाथरस में यह हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ की कामना की। महतारी वंदन योजना: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लगभग 70 लाख माताओं-बहनों के खाते में 653 करोड़ 85 लाख रुपए की राशि अंतरित की अमित शाह ने जताया दुख केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, हाथरस घटना में दुख जताया है। मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की। कहा, ईश्वर उन्हें यह पीड़ा सहने की शक्ति दे। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मायवती बोलीं-हादसे की जांच व कार्रवाई हो बसपा सुप्रीमो मायावती ने हाथरस की घटना पर दु:ख जताया है। कहा, सरकार इन घटनाओं की जांच कर उचित कार्रवाई तथा पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद करे। आगरा में भी भीमकथा के दौरान एक हत्या हुई है, जो कि दुःखद। सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सरकार का था सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, किसी कार्यक्रम में इतने लोग एकत्रित होते हैं, उनकी सुरक्षा व व्यवस्था के लिए सरकार ने क्या किया? ऐसे आयोजनों के लिए शासन जिम्मेदार हैं। मृतकों के परिजनों व घायलों की हर संभव मदद पहुंचाई जानी चाहिए। प्रशासन ने अपना काम सही से नहीं किया डिंपल यादव ने कहा, शासन प्रशासन ने अपना काम सही तरीके से नहीं किया, इसलिए इतना बड़ा हादसा हुआ। घटना में प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाई जानी चाहिए। मल्लिकार्जुन खरगे ने जताई शोक संवेदना कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हाथरस हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों की हर संभव मदद के लिए यूपी कांग्रेस कमेटी केा निर्देशित किया है। सहायक ग्रेड-3 पद हेतु प्रथम स्तर की लिखित परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित किया जाएगा डीएम बोले-50-60 की मौत एटा सीएमओ उमेश त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस में अब तक 27 शव पहुंचाए जा चुके हैं। मृतकों में 25 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। जबकि, डीएम आशीष कुमार ने 50-60 लोगों के मरने की पुष्टि की है। बताया कि फिलहाल, मृतकों की संख्या के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की मदद सीएम योगी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर के निर्देश दिए हैं। इस घटना में कई लोग जख्मी हुए हैं। गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को उपचार के लिए एटा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जबकि, सामान्य चोंट पर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। चीख-पुकार मची रही, लेकिन लोग रौंदते रहे प्रत्यक्षदर्शी युवती ने बताया, सत्संग में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। जैसे ही सत्संग समाप्त हुआ और लोग बाहर निकलने लगे। जल्दी बाहर निकलने के चक्कर में भगदड़ मच गई। एक-दूसरे को लोग देख ही नहीं रहे थे। महिलाएं-बच्चे गिरते चले गए और भीड़ उन्हें रौंदती रही। चीख-पुकार मची रही, लेकिन कोई बचाने वाला भी नहीं था। सहायक ग्रेड-3 पद हेतु प्रथम स्तर की लिखित परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित किया जाएगा स्थानीय लोग बाेले-प्रबंधन की खामियों से हुआ हादसा सत्संग में शामिल लोगों ने बताया, सत्संग से जल्दी घर पहुंचने की होड़ और प्रबंधन की खामियों के चलते अब इतना बड़ा हादसा हुआ है। अव्यस्थाओं को लेकर उनमें आक्रोश व्याप्त है। बताया, सिकंदराऊ ट्रॉमा सेंटर में लाशों के ढेर लगे हैं, लेकिन सिर्फ एक डॉक्टर मौजूद है। सत्संग स्थल से जो लोग यहां पहुंच रहे हैं, उसे सीधे रेफर कर दिया जा रहा है। छोटा था सत्संग स्थल व उसका गेट स्थानीय लोगों ने बताया कि सत्संग स्थल और उसका गेट छोटा था। पहले जाने की होड़ में लोग एक दूसरे को रौंदते हुए भागते रहे। जमीन पर पड़े महिलाएं और बच्चे चीखते रहे, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा। कौन है भोल बाबा? भोले बाबा एटा जिले की पटयाली तहसील के बहादुर नगरी गांव का रहने वाला है। 26 साल पहले सरकारी नौकरी छोड़कर प्रवचन शुरू किया था। उसका असली नाम नारायण साकार हरि है। एक प्रवचन में बताया था कि वह गुप्तचर ब्यूरो में पदस्थ थे। बाबा के ज्यादातर अनुयायी पश्चिम यूपी, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तराखंड में हैं। हाथरस हादसे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना हादरस जिल के सिकंदराराऊ कस्बे की है। यहां भोले बाबा का सत्संग चल रहा था। सत्संग के बाद जैसे भी श्रद्धालु जैसे ही बाहर निकलने लगे। इस दौरान भगदड़ मच गई। जिसमें कुछ महिलाएं और बच्चे जमीन पर गिर गए। जिन्हें उठने का मौका ही नहीं मिला और लोग कुचलते रहे। हाथरस हादसे के बाद सिकंद्राराऊ ट्रामा सेंटर में मृतकों के शव। दिनदहाड़े 45 लाख की बैंक डकैती, ग्राहक बनकर घुसे बदमाश, स्टाफ को बंधक बनाकर की लूटपाट मल्लिकार्जुन खरगे ने जताई शोक संवेदना कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हाथरस हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों की हर संभव मदद के लिए यूपी कांग्रेस कमेटी केा निर्देशित किया है। सपा नेता शिवपाल यादव ने जताया दुख समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा- घटना अत्यंत दुखद है। प्रशासन हर संभव उपचार व मदद पहुंचाए। साथ ही पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे। ईश्वर मृतकों के परिजनों को शक्ति प्रदान करे। छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग में आज से नई सुविधा लागू……… हाथरस के सिकंदराराऊ कस्बे में भोलेबाबा के सत्संग में मौजूद श्रद्धालु। मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर विक्रांत द्विवेदी, कोतवाल अरुण पवार सहित पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर पीड़ितों की मदद में जुटे हुए हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में घायलों के परिजन भी पहुंच गए हैं।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Featured Image

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

Featured Image

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

Featured Image

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

Featured Image

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

Featured Image

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Featured Image

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Featured Image

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

Featured Image

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख

Featured Image

TRAI के आदेश के बाद : जियो, एयरटेल और बीएसएनएल ने लॉन्च किए नए सस्ते प्लान, जानें डिटेल्स

Advertisement