पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने क्राईम मीटिंग में दिए विभिन्न निर्देश , विजीबल पुलिसिंग एवं प्रोएक्टिव पुलिसिंग पर दिया जोर

admin
Updated At: 17 May 2024 at 11:05 PM
मीसा बंदियों के लिए 35 करोड़ 42 लाख रुपए सम्मान निधि जारी
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कार्यालय में क्राईम मीटिंग का आयोजन किया गया, उक्त मीटिंग में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण, रक्षित निरीक्षक एवं थाना/चौकी प्रभारी शामिल हुये। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित अपराध, चालान, मर्ग, राहत प्रकरण, शिकायत, गुम इंसान की थाना/चौकीवार बारीकी से समीक्षा कर थाना प्रभारी एवं संबंधित एस.डी.ओ.पी. को शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही लंबित शिकायत/लंबित विभागीय जाॅंच/प्रारंभिक जाॅंच में लगातार कार्यवाही कर समयसीमा के भीतर जाॅंच कार्यवाही पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। लंबित वारंट की तामीली अधिक से अधिक करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम के निर्देश दिये गये। क्षेत्र में अवैध गतिविधियों होने की सूचना पर कार्यवाही नहीं होने की दशा में जिम्मेदारी तयकर संबंधित थाना/चौकी प्रभारी के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
लम्बे समय से अनुपस्थित रहने वाले शासकीय सेवक होंगे बर्खास्त, सामान्य प्रशासन विभाग नें जारी किया निर्देश
अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रकरणों में लंबित राहत प्रकरणों की समीक्षा कर अविलंब निराकरण हेतु आवष्यक दिशा-निर्देश दिया गया। थाना/चौकी की साफ-सफाई एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की लगातार समीक्षा कर समयसीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना/चौकी के विभिन्न दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में थाना प्रभारी अपने एस.डी.ओ.पी. के साथ मिलकर नियमित विजिट करें एवं दुर्घटना में कमी लाने हेतु आवष्यक कार्यवाही करने हेतु कहा गया।
अब तक 112 नक्सली ढेर, 375 ने किया सरेंडर, 153 अरेस्ट; अमित शाह ने की तारीफ, साय बोले- जारी रहेगी लड़ाई
लंबित पासपार्ट सत्यापन, चरित्र सत्यापन, सिक/अवकाश गैरहाजिर प्रकरण, पीड़ित क्षतिपूर्ती प्रकरण, बंदी छुट्टी प्रकरण, सायबर टीप लाईन, सायबर पोर्टल प्रकरण एवं अन्य वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त षिकायतों का त्वरित निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किये जाने वाले जवाबदावा प्रकरण का समय पर प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देषित किया गया। मीटिंग के दौरान जिला पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा के शाखा प्रभारी उपस्थित रहे, उन्हें भी अपने अपने शाखा के कार्यों को पेंडिंग नहीं रखकर त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना/चौकी में काफी दिनों से पड़े लावारिस वाहन एवं सामान के संबंध में जानकारी लेकर उक्त वाहन एवं सामान को सुरक्षित रक्षित केन्द्र जशपुर में रखवाने हेतु कहा गया। शराब नष्टीकरण के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही कर नष्टीकरण करने हेतु कहा गया। नये कानून भारतीय न्याय संहिता का ज्ञान होना पुलिसकर्मियों के लिये अति आवश्यक है इस पर विस्तृत चर्चा की गई एवं थाना/चैकीवार विवेचकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु कहा गया।
छत्तीसगढ़ सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव में दिए बदलाव के संकेत, अब राज्य की जनता खुद चुनेगी महापौर
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में गांजा तस्करों, कफ सिरप तस्करों एवं अन्य तस्करी के विरूद्ध थाना/चौकी प्रभारी को प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देशित किया गया। दिगर राज्य/जिला से मादक पदार्थ की तस्करी न हो पाये इस हेतु मुखबीर तंत्र को एक्टिव कर लगातार चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।
बंधक बनाए गए 13 मजदूर लौटे वापस, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में गए हुए थे मजदूरी करने
थाना/चौकी क्षेत्र में अनेकों झगड़ेलू ग्राम हैं, इन ग्रामों में प्रति सप्ताह पुलिस की चैपाल लगाकर आमजनों से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने हेतु कहा गया है, संबंधित एसडीओपी एवं थाना/चौकी प्रभारी लगातार उन ग्रामों का विजीट करने हेतु कहा गया है। आम जनता से मधुर संबंध बनाये रखें एवं उनका विष्वास जीतें ताकि विषम परिस्थति में सहयोग प्राप्त हो।
राज्य पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन 9 जून तक
विजीबल पुलिसिंग एवं प्रोएक्टिव पुलिसिंग पर विशेष फोकस करते हुये कहा गया कि पुलिस के नियमित भ्रमण से असामाजिक तत्वों में भय होता है एवं घटना घटित होने पर धर पकड़ में आमजन से सहयोग भी प्राप्त होता है। नियमित रूप से सराफा बाजार, भीड़भाड़ वाले स्थानों में पुलिस द्वारा भ्रमण कर संदिग्धों की चेकिंग करने हेतु कहा गया। क्षेत्र के बैंक में नियमित रूप से जाकर बैंक के अधिकारियों से मिलकर सुरक्षा संबंधी आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बंधक बनाए गए 13 मजदूर लौटे वापस, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में गए हुए थे मजदूरी करने
रात्रि गश्त को प्रभावी बनावें जिससे की चोरी एवं अन्य घटनाओं में कमी आये। थाना/चौकी क्षेत्र में गश्त, पेट्रोलिंग के लिये फिक्स पाईंट निर्धारित कर कर्मचारियों को ब्रीफ करने के उपरांत वायरलेस सेट एवं गष्त रजिस्टर देकर जवाबदारी तय कर कार्य लें। थाना/चौकी में कर्मचारियों का रोटेशन अनुसार ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे कर्मचारियों में सामंजस्य बना रहे।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख

TRAI के आदेश के बाद : जियो, एयरटेल और बीएसएनएल ने लॉन्च किए नए सस्ते प्लान, जानें डिटेल्स
Advertisement