तेलुगु हिंदी फिल्म हीरो हीरोइन अपनी पहली खबर के बाद से ही सभी का ध्यान आकर्षित कर रही,फर्स्ट पोस्टर आया सामने
admin
Updated At: 03 Feb 2024 at 12:55 AM
दिव्या खोसला कुमार की अगली तेलुगु हिंदी फिल्म हीरो हीरोइन अपनी पहली खबर के बाद से ही सभी का ध्यान आकर्षित कर रही है. ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘पैडमैन’ और ‘परी’ जैसी फिल्में देने के लिए जानी जाने वाली निर्माता प्रेरणा अरोड़ा एक और फिल्म ‘हीरो हीरोइन’ के साथ वापस आ गई हैं, जो प्रेम और नाटक की एक तेलुगु-हिंदी सिनेमाई गाथा है. सुरेश कृष्ण द्वारा निर्देशित यह फिल्म ऑन-स्क्रीन रोमांस के वास्तविक जीवन के प्यार में बदलने की अलिखित यात्रा की पड़ताल करती है.
भारतीय सिनेमा में अपने बहुमुखी योगदान के लिए प्रसिद्ध, दिव्या खोसला कुमार ने उद्योग जगत पर एक अमिट छाप छोड़ी है, “अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों” में अपने बॉलीवुड डेब्यू से लेकर “यारियां”, “सत्यमेव जयते 2” और “सनम रे” जैसी सफल फिल्मों तक, दिव्या ने लगातार एक अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के रूप में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है.