लॉस एंजिलिस में भयावह हालात: 14000 कर्मी-84 विमान और 1354 दमकल गाड़ियां, फिर भी नहीं बुझ रही आग, जानें सब कुछ
admin
Updated At 13 Jan 2025 at 01:42 PM
पौष पूर्णिमा के अवसर पर शाही स्नान के साथ महाकुंभ का शुभारंभ, संगम पर भक्ति गीतों की बयार
लॉस एंजिलिस के दावानल से जूझ रहे अमेरिका की मुश्किलें तेज हवाओं ने बढ़ा दी हैं। आग विश्व प्रसिद्ध जे. पॉल गेटी संग्रहालय व कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय की तरफ बढ़ने लगी है। 145 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैली आग के विकराल होने का अंदाजा इससे भी लागाया जा सकता है कि 14 हजार कर्मचारी, 1,354 दमकल इंजन, 84 विमान लगातार प्रयासों के बावजूद उस पर काबू नहीं पा रहे हैं। इस बीच, आग के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है।
आईपीएल 2025 का आगाज 23 मार्च से ………..
लॉस एंजिलिस काउंटी कोरोनर कार्यालय ने शनिवार शाम एक बयान में बताया कि आग के कारण मरने वाले 24 लोगों में से आठ पैलिसेड्स और 16 ईटॉन इलाके के रहने वाले थे। इससे पहले 16 लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी। अधिकारियों ने एक केंद्र स्थापित किया है, जहां लोग गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं। मैंडेविल कैनयन में आग बुझाने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। मैंडेविन कैनयन में प्रसिद्ध अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्जनेगर समेत कई हस्तियों के घर हैं।
शैक्षणिक क्षेत्रों को भी भारी नुकसान
आग ने न केवल हजारों घरों और जिंदगियों को प्रभावित किया, बल्कि प्राकृतिक और शैक्षणिक क्षेत्रों को भी नुकसान पहुंचाया है, जो महामारी के दौरान परिवारों के लिए शिक्षा और शरण का स्रोत बने हुए थे। कई बच्चे और शिक्षक अब उन स्थानों की कमी महसूस कर रहे हैं जहां वे सीखते और बढ़ते थे।
भारी धुआ और राख, बंद किए गए स्कूल
लॉस एंजिल्स यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट और पासाडेना यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने भी स्कूल बंद कर दिए हैं, क्योंकि इलाके में भारी धुआं और राख फैली हुई है। कैलिफोर्निया शिक्षा विभाग ने पुष्टि की है कि राज्य के कई स्कूल जिलों में शैक्षिक गतिविधियाँ रुक गई हैं।
यहां से कोई नहीं लड़ना चाहता है चुनाव! जीतने वाले की हो जाती रहस्यमयी तरीके से मौत, महिला जीते तो होती है ऐसी घटना
हालांकि, कॉन्ट्रेरास का मानना है कि आउटडोर शिक्षा वापस लौटेगी, भले ही यह अस्थायी रूप से बंद हो। ईटन कैन्यन जैसे प्राकृतिक क्षेत्रों में घूमने के लिए फिलहाल सुरक्षा की स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में, समुदाय के लोग और शिक्षाविदों ने बच्चों को प्रकृति से जोड़ने के तरीकों पर विचार करना शुरू किया है।
लीला हिंगस का बयान
साथ ही इस मामले में नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम की सामुदायिक विज्ञान की वरिष्ठ प्रबंधक लीला हिगिंस ने कहा कि आग जैसी आपदा के बाद, भूमि से जुड़ने की प्रक्रिया उपचारात्मक हो सकती है। इस कठिन समय में, स्वदेशी समुदायों से सीखने की भी जरूरत है ताकि हम फिर से अपने पर्यावरण से जुड़ सकें।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में सहभागिता के लिए आदर्श विद्यालय के छात्र रविशंकर हवाई जहाज से पहुंचे दिल्ली
ट्रंप बोले-देश के लिए बड़ी आपदा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आग को लेकर चल रही बैठक के दौरान हल्का-फुल्का मजाक किया। इससे लोगों में नाराजगी भी देखी गई। दरअसल, बाइडन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से कहा, मैं जानता हूं उपराष्ट्रपति कि आप अग्निकांड से सीधे तौर पर प्रभावित हैं। बाइडन ने इस दौरान फायर अवे मुहावरे का इस्तेमाल किया। उधर, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आग को अमेरिकी इतिहास की सबसे भीषण आपदा में से एक बताया।
अनूठी पहल: अपने यमराज के बारे सुना होगा, लेकिन नये साल में जशपुर उतरे एक साथ दो यमराज ने क्या दिया सन्देश……
प्रीति जिंटा बोलीं-मेरा परिवार सुरक्षित
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अमेरिका के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी भीषण आग का आंखों देखा हाल बयां किया है। प्रीति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि उनका परिवार और वह फिलहाल सुरक्षित हैं। 2016 में एक अमेरिकी कारोबारी से शादी करने वाली प्रीति फिलहाल लॉस एंजिलिस में रहती हैं। वह अपने आसपास हुई तबाही को देखकर दुखी हैं। प्रीति ने एक्स पर लिखा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा दिन देखूंगी, जहां लॉस एंजिल्स के हमारे आसपास के इलाकों में आग लग जाएगी। सबको हाई अलर्ट पर रखा गया है।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment