मधेश्वर पहाड़ की गूंज देश-विदेश तक: : प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के भव्य महाशिवपुराण कथा का समापन

Faizan Ashraf
Updated At: 27 Mar 2025 at 04:49 PM
जशपुरनगर कुनकुरी मयाली स्थित प्रदेश के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ की ख्याति अब देश-विदेश तक पहुंच चुकी है। यहां आयोजित सात दिवसीय महाशिवपुराण कथा का गुरुवार को भव्य समापन हुआ। प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा ने शिव भक्तों को सात दिनों तक कथा का दिव्य श्रवण कराया और इस भव्य आयोजन के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, प्रथम महिला श्रीमती कौशल्या साय, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि इस महाशिवपुराण कथा को 272 देशों के शिव भक्तों ने विभिन्न सोशल मीडिया और चैनलों के माध्यम से सुना, जिससे जशपुर का यह पावन स्थल अब वैश्विक पहचान प्राप्त कर चुका है।
हर-हर महादेव से गूंज उठा मधेश्वर पहाड़
21 मार्च से 27 मार्च तक चले इस आयोजन में हजारों श्रद्धालु उमड़े। समापन के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय भी कथा सुनने पहुंचे और इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बने। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मधेश्वर पहाड़ अब सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे भारत और विदेशों तक चर्चित हो गया है।
उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने वाले राजपरिवार, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल विभाग, पत्रकारों और समस्त शिव भक्तों का हृदय से आभार जताया।
भोले कहां मिलेंगे बाबा ने दिया महान बनने का संदेश
महाशिवपुराण कथा के सातवें दिन सुबह 8 बजे से 11 बजे तक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा ने अंतिम कथा वाचन किया। उन्होंने कहा –
"भोला कहां मिलेगा... भोले भक्तों के हृदय में मिलेंगे... हर कण-कण में मिलेंगे..."
उन्होंने भक्तों को संदेश दिया कि सच्ची भक्ति सेवा और पुण्य से ही संभव है। भूखे को भोजन कराना, प्यासे को पानी पिलाना, पीपल के नीचे चींटियों को आटा खिलाना, पक्षियों के लिए छत पर दाना-पानी रखना, गौमाता को चारा देना – ये सभी कार्य भंडारे के समान पुण्य देते हैं।
उन्होंने शिव भक्तों से भोलेनाथ को प्रतिदिन एक लोटा जल चढ़ाने का संकल्प लेने को कहा और बताया कि जो इस पर रोक लगाते हैं, उन्हें छोड़ देना ही उचित है।
मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने जताया आभार
समापन अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने पंडित श्री प्रदीप मिश्रा और उनके साथ आए सभी श्रद्धालुओं, कथा प्रेमियों का धन्यवाद दिया। उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय निकाय और आयोजन समिति सहित सभी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
मधेश्वर पहाड़ बना शिवधाम, अब हर साल होगा आयोजन
इस आयोजन ने मधेश्वर पहाड़ को एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक केंद्र बना दिया है। अब यहां हर साल महाशिवपुराण कथा और भव्य शिवरात्रि आयोजन की योजना बनाई जा रही है। यह पवित्र स्थल अब संपूर्ण भारत और विश्वभर के शिवभक्तों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र बन चुका है।
हर-हर महादेव
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा
Advertisement