बेरहम पत्नी: पति के हाथ-पैर बांधे और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर मार डाला, वजह जानकर पुलिस अफसर भी रह गए सन्न

admin
Updated At: 29 May 2023 at 03:42 PM
महिला ने पहले पति के हाथ-पैर बांध दिए और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। पति की हत्या के बाद महिला गांव में बच्चों को लेकर काम पर चली गई। करीब 10 घंटे बाद पुलिस को आत्महत्या की सूचना दी गई। पुलिस ने पड़ताल के बाद शाम को हत्यारोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला गाजियाबाद के मुरादनगर के जलालाबाद गांव का है
मृतक के भाई ने मोनिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि वह आए दिन पति की गाली-गलौज और मारपीट से परेशान हो गई थी। शनिवार को भी नशे में धुत पति ने उसकी पिटाई की तो उसने हत्या कर दी। जलालाबाद गांव निवासी बॉबी (40) पुत्र राजसिंह गांव में कोल्हू पर मजदूरी करता था।
परिवार में पत्नी मोनिका, बेटी दीपांशी (7), दीपांशु (5) व लडडू (3) है। बॉबी शराब पीने का आदी था, जिसके कारण दंपत्ती में रोजाना झगड़ा होता था। पूछताछ में मोनिका ने पुलिस को बताया कि शनिवार दोपहर करीब दो बजे बॉबी शराब पीकर घर में आया था। थोड़ी देर बाद ही उसने फिर गाली-गलौज और पिटाई शुरू कर दी। इस पर उसे गुस्सा आ गया। उसने धक्का देकर उसे चारपाई पर गिरा दिया। मोनिका ने पहले बॉबी के पैर बांधे, इसके बाद दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। करीब 20 मिनट तक उसका गला दबाए रखा। हत्या की पुष्टि हो जाने के बाद बाद इसे आत्महत्या साबित करने का प्रयास करने के लिए उसे चादर ओढ़ाकर गांव में ही पड़ोसी के घर चारपाई बुनने चली गई। ताकि ग्रामीणों को भी उसकी कहानी पर विश्वास हो जाए।
शाम करीब साढ़े सात बजे कोल्हू मालिक ने एक मजदूर को बॉबी को बुलाने के लिए उसके घर भेजा। मजदूर ने बॉबी की पत्नी मोनिका को फोन कर उसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह चारपाई बुनने किसी के घर आई है। उसके पति घर पर ही होंगे।
मजदूर ने घर के अंदर जाकर देखा तो बॉबी चारपाई पर मृत पड़ा था। उसकी मौत की खबर गांव में फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। बॉबी के गले पर चोट के निशान देख गांव के ही किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की।
आत्महत्या बता पुलिस व ग्रामीणों को किया गुमराह
पति की हत्या के बाद पत्नी मोनिका ने पुलिस और ग्रामीणों को गुमराह करने का प्रयास किया। उसने सभी को बताया कि बॉबी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उस वक्त मोनिका भी जोर-जोर से रोकर पति की मौत का शोक मना रही थी।
पुलिस ने शक होने पर मोनिका से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात उगल दी। एसीपी निमिष पाटिल का कहना है कि मृतक के भाई सुनील कुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मोनिका को गिरफ्तार कर लिया है।
बच्चों को पालने का संकट
पिता बॉबी की हत्या के बाद तीन बच्चों की मां मोनिका जेल चली गई। अब उनके तीनों बच्चों के पालन-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। मृतक के भाई सुनील कुमार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में बच्चों की जिम्मेदारी कौन उठायेगा। फिलहाल तीनों बच्चे बॉबी के अन्य परिजनों के पास चले गए हैं।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में
Advertisement