‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जशपुर में CM साय के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा: : देशभक्ति के नारों से गूंज उठा चराईडांड से आमबगीचा तक का मार्ग

Sameer Irfan
Updated At: 17 May 2025 at 04:49 PM
जशपुर, 17 मई 2025।
जिले में राष्ट्रभक्ति की भावना को साकार करती हुई एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन दुलदुला विकासखंड के पावन चराईडांड शिव मंदिर से आमबगीचा तक किया गया। यह आयोजन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभियान के अंतर्गत हुआ, जिसका उद्देश्य युवाओं और नागरिकों में देशभक्ति की चेतना जाग्रत करना और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करते हुए कहा, "यह यात्रा तिरंगे के सम्मान की नहीं, बल्कि हर उस शहीद की स्मृति में है जिसने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की। यह हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता का प्रतीक है।"
इस अवसर पर जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, भरत सिंह, विक्रमादित्य सिंह जूदेव, सुनील गुप्ता, कृष्णा राय, सरगुजा कमिश्नर नरेन्द्र कुमार दुग्गा, आईजी दीपक झा, कलेक्टर रोहित व्यास, एसएसपी शशि मोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, तथा जनप्रतिनिधि, अधिकारी, ग्रामीणजन, नगरीय प्रतिनिधि, युवा, महिलाएं और बच्चे भारी संख्या में शामिल हुए।
हाथों में तिरंगा लिए, लोगों ने ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘जय हिंद’ जैसे राष्ट्रभक्ति के नारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया। यात्रा की हर पदचाप में देश के प्रति प्रेम और प्रतिबद्धता झलक रही थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने सीमाओं के पार आतंकियों के ठिकानों पर निर्णायक कार्रवाई कर, राष्ट्र को गौरवांवित किया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए छत्तीसगढ़ के वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि "देश के प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में है।"
उन्होंने यह भी बताया कि उरी हमले के बाद जिस तरह सेना ने जवाब दिया था, वह देश की सैन्य शक्ति और संकल्प का उदाहरण था।
जिले के सभी नगरीय निकायों एवं पंचायतों में भी इस अवसर पर तिरंगा यात्राएं निकाली गईं, जहां जनसहभागिता ने यह सिद्ध कर दिया कि भारत की आत्मा आज भी तिरंगे के रंगों से जुड़ी हुई है। हर आयु, वर्ग और समुदाय से आए लोगों ने मिलकर यह संदेश दिया – भारत एक है, और हर नागरिक राष्ट्र के साथ है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में
Advertisement